साइट खुलते ही मिलेगी इंफॉर्मेशन

ज्यादातर यात्रियों को ट्रेन स्टेट्स को लेकर काफी टेंशन रहती है। घंटों स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है, बार-बार इंक्वॉयरी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब यात्रियों को इन सभी प्रॉब्लम्स से दो चार नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को हाईटेक कर दिया है। इसमें क्रिस का काफी योगदान है। क्रिस ने इंडियन रेलवेज पैसेंजर्स रिजर्वेशन इंक्वॉयरी को एनटीईएस (www.trainenquiry.com) से लिंक कर दिया है। इस लिंक के कनेक्ट होते ही यात्री को ट्रेन स्टेट्स के अलावा स्टेशन, स्पॉट योर ट्रेन, ट्रेन बिटवीन स्टेशन, ट्रेन कैंसिल्ड, रिशिड्यूल्ड, डाइवर्टटेड, स्पेशल ट्रेन आदि संबंधित जानकारियां प्राप्त हो जाएंगी।

हाल ही में किया था लांच

इंडियन रेलवे ने टिकट और उससे संबंधित यात्री सुविधाओं को एक साथ कनेक्ट कर दिया है। यात्रियों को बर्थ अवलेबलिटी से लेकर ट्रेन स्टेट्स तक की जानकारी के लिए एक ही साइट पर सारी सुविधाएं मुहैया करने के लिए एनटीईएस लांच किया गया है। इस इंक्यावरी सिस्टम पर ज्यादा इंफॉर्मेशन के चलते इसे इंडियन रेलवे की साइट से लिंक कर दिया गया है। लिंक पर क्लिक करते ही स्पॉट योर ट्रेन, स्टेशन, ट्रेन बिटवीन स्टेशन, ट्रेन कैसिंल्ड, रिशेड्यूल्ड, डाइवर्टेड और स्पेशल ट्रेन्स की जानकारी डिफरेंट टैब पर क्लिक करने से मिल जाएगी। इस साइट का सबसे खास फीचर यह है कि इस पर स्पेशल और फेस्टिव सीजन में चलने वाली खास गाडिय़ों की इंफॉर्मेशन भी आसानी से एक क्लिक पर मिल जाएगी। यह पैसेंजर्स के लिए एक बड़ी राहत है क्योंकि अभी तक स्पेशल ट्रेन से संबंधित जानकारियों के लिए उन्हें पीआरएस के चक्कर लगाने पड़ते थे।

सेपरेट थी स्पॉट योर ट्रेन

एनटीईएस के लांच होने से पहले पैसेंजर्स स्पॉटयोरट्रेन (www.spoturtrain.com) पर क्लिक कर ट्रेन का स्टेटस पता करते थे। इसकी सबसे बड़ी कमी यह थी कि इस पर केवल ट्रेन का रनिंग स्टेटस ही पता चलता था, लेकिन एनटीईएस की नई?साइट पर पॉट योर ट्रेन, स्टेशन, ट्रेन बिटवीन स्टेशन, ट्रेन कैसिंल्ड, रिशेड्यूल्ड, डाइवर्टेड और स्पेशल ट्रेन्स की जानकारी मिलेगी। आसान शब्दों में यह कह सकते हैं कि यह साइट एक डिपार्टमेंटल स्टोर की तरह है, जहां पर डिफरेंट ब्रांड के आइटम्स एक ही छत के नीचे अवेबल होते हैं।

यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे ने अपनी साइट को अपडेट किया है। इससे यात्रियों को काफी हद तक बेनेफिट्स मिलेंगे।

आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे

report by : amarendra.pandey@inext.co.in