इसलिए बढ़ा एक्स्ट्रा चार्ज

रेलवे पैसेंजर रेवन्यू कलेक्शन पर जोर दे रहा है। इसके कारण तत्काल टिकट का चार्ज बढ़ाया गया है।

रेवेन्यू पर पडे़गा फर्क

रेलवे नोटीफिकेशन के मुताबिक तत्काल टिकट पर मिनिमम और मैक्सिमम चार्ज को सफर की दूरी के हिसाब से बढ़ाया गया है। सेकेंड क्लास सिटिंग के तत्काल चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एसी चेयर कार , थर्ड एसी, सेकेंड एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास के तत्काल चार्जेस में 25 से 100 रूपये का इजाफा हुआ है।

रेलवे टिकट पर हाल ही में हुए बदलाव

रेलवे ने सफर शुरु होने से चार घंटे पहले तक ऑनलाइन या स्टेशन से ट्रेन का कन्फर्म टिकट कैंसिल करवाना नवंबर से महंगा हो चुका है। रेलवे ने सभी क्लास में कैंसिलेशन फीस दोगुनी कर दी है। रिजर्व टिकट पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाया गाया है। अब ट्रेन चलने से 48 पहले टिकट कैंसिल करवाने पर हर पैसेंजर पर फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास में 240, सेकेंड एसी और फर्स्ट क्लास में 200, थर्ड एसी में 180 , स्लीपर में 120 और सेंकेड क्लास में 60 रूपये की कटौती की जाए। क्लर्क चार्ज अब हर पैंसेजर पर सेकेंड क्लास में 30 और स्लीपर और एसी क्लास में 60 रूपए चुकाने पढ़ रहे हैं। ट्रेन रवाना होने के पहले 48 से 12 घंटे के पीरियड में कैंसिलेशन पर 50 प्रतशित किराया ही वापस मिलेगा । आरएसी व वेटिंग लिस्ट के टिकट पर केवल क्लर्क चार्ज की कटौती होगी जो दो गुनी कर दी गई है। अब टिकट ट्रेन चलने के 30 मिनट बाद तक ही कैंसिल करवाया जा सकेंगा। जबकि पहले यह समय दो घंटे का था। सभी क्लास में मिनिमम कटौती 48 घंटे वाले नियम के तहत ही होगी।

दूरी (Km)क्लासमिनिमम तत्काल चार्ज पहले (रु.)मिनिमम तत्काल चार्ज अब (रु.)मैक्सिमम तत्काल चार्ज पहले (रु.)मैक्सिमम तत्काल चार्ज अब
100सेकंड सिटिंग (2S)10101515
500स्लीपर90100175200
250एसी चेयर कार100125200225
5003rd एसी250300350400
2502nd एसी और एग्जीक्यूटिव300400400500

Business News inextlive from Business News Desk