फेस्टिव डिमांड से कैसे निपटेगी रेल
इस साल फेस्टिवल्स के लिए 2900 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा है। इसके अलावा यात्रियों के बोझ को देखते हुए मौजूदा ट्रेनों में 800 अतिरिक्त कोच बढ़ाए जाएंगे।

राजस्थान के लिए ये गाड़ियां
रेलगाड़ी संख्या 09627/09628 दिल्ली छावनी-अजमेर-दिल्ली छावनी त्रै-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल (38 फेरे), रेलगाड़ी संख्या 09627 अजमेर-दिल्ली छावनी त्रै-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल अजमेर से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11.05 बजे दिल्ली छावनी पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09628 दिल्ली छावनी-अजमेर त्रै-साप्ताहिक सुपर फास्ट दिल्ली छावनी से सांय 04.25 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.05 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलगाडियां दिनांक 01.10.2016 से 14.11.2016 तक प्रत्येक दिशा में 19-19 फेरों के साथ प्रत्येक सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को चलेंगी।

हरिद्वार के लिए मिलेंगी ये ट्रेन
रेलगाड़ी संख्या 04735/04736 बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (12 फेरे), रेलगाड़ी संख्या 04735 बीकानेर-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (06 फेरे) दिनांक 07.10.2016 से 11.11.2016 तक प्रत्येक शुक्रवार को बीकानेर से सांय 07.45 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 10.25 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04736 हरिद्वार-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (6 फेरे) दिनांक 08.10.2016 से 12.11.2016 तक प्रत्येक शनिवार को हरिद्वार से सांय 07.50 प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 09.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

फेस्‍टिवल के लिए रेलवे तैयार,चलेंगी ये स्‍पेशल ट्रेनें
सराय रोहिल्ला से चलेंगी ये ट्रेन
रेलगाड़ी संख्या 09725/09726 दिल्ली सराय रौहिल्ला-जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला (सप्ताह में 6 दिन गुरुवार को छोड़कर) सुपर फास्ट स्पेशल (80 फेरे), रेलगाड़ी संख्या 09725 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपर फास्ट स्पेशल (सप्ताह में 6 दिन वीरवार को छोड़कर) सुपर फास्ट (40 फेरे) जयपुर से सुबह 07.55 बजे प्रस्थान करके उसी दिन दोपहर 01.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09726 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर सुपर फास्ट स्पेशल (सप्ताह में 6 दिन गुरुवार को छोड़कर) सुपर फास्ट (40 फेरे) दिल्ली सराय रोहिल्ला से दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 07.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलगाड़ियां दिनांक 01.10.2016 से 15.11.2016 तक प्रत्येक दिशा में 40-40 फेरों के साथ सप्ताह में 6 दिन वीरवार को छोड़कर चलेंगी।

रेलगाड़ी संख्या 03427/03428 मालदा टाउन-हरिद्वार-मालदा टाउन (सुलतानपुर होकर) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (10 फेरे), रेलगाड़ी संख्या 03427 मालदा टाउन-हरिद्वार (सुलतानपुर होकर) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (5 फेरे) दिनांक 10.10.2016 से 07.11.2016 तक प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से सुबह 09.05 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 01.55 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 03428 हरिद्वार-मालदा टाउन (सुलतानपुर होकर) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (5 फेरे) दिनांक 11.10.2016 से 08.11.2016 तक प्रत्येक मंगलवार को हरिद्वार से सांय 04.05 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk