JAMSHEDPUR 9 मार्च को रेलवे द्वारा जारी एक आदेश की मानें तो रेलकर्मियों को नौ तरह की छुट्टियां मिलेगी जिसके लिए नौ तरह के दिन तय किए गए हैं। खुद की शादी से लेकर बीमारी व रिश्तेदारों की मौत के लिए तीन दिनों से 20 दिन तक की छुट्टी तय की गई हैै। 

 

छुट्टी की मारा-मारी

चक्रधरपुर मंडल में के रेलकर्मी दो दिन की छुट्टी लेकर 10-15 दिन तक गायब रहते है। जिससे रेलवे को काम का नुकसान होता है, जिसके कारण चक्रधरपुर मंडल वरीय अधिकारियों न यह तय किया था कि लंबी छुट्टी अगर किसी रेलकर्मियों को चाहिए तो वे स्टेशन मास्टर, स्टेशन निदेशक से लेना अनिवार्य होगा। अब छोटे स्टेशनों में यह छुट्टी सुपरवाइजर रैंक के कर्मचारी नहीं दे सकते। 

 

किस मौके पर कितनी छुट्टी

रेलकर्मी का विवाह: 20 दिन, भाई-बहन की शादी :10 दिन, रिश्तेदार की शादी : 03 दिन, खुद की बची छुट्टी : 07 दिन, होली-छठ व पूजा : 07 दिन,नजदीकी रिश्तेदार की निधन :11 दिन, दूर के रिश्तेदारों का निधन : 03 दिन, पत्‌नी-बच्चों की बीमारी : जरूरत के तहत।