दूसरी तरफ लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया के सामने एक नहीं कई चुनौतिया हैं. जहां इंग्लैंड 458 का विशाल लक्ष्य दिया है वहीं, ओपनर गौतम गंभीर चोटिल हैं. सचिन को बुखार ने कमजोर कर दिया है और पूरे एक दिन इंग्लैंड की गेंदबाजी का सामना करना है.

लॉर्ड्स में करो चमत्कार!

गौरतलब है कि मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 269 रनों पर घोषित कर दी और टीम इंडिया को मिला 458 रनों का लक्ष्य. इस लक्ष्य के जवाब में मुकुंद के साथ पहली पारी में शतक जमाने वाले द्रविड़ पारी की शुरुआत करने उतरे. भारत के स्कोर में 19 ही रन जुडे थे कि ब्रॉड ने मुकुंद को बोल्ड कर दिया. मुकुंद ने महज 12 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए. इसके बाद भारत ने रणनिती में बदलाव करते हुए

सचिन  की जगह लक्ष्मण को बल्लेबाजी करने उतारा लक्ष्मण और द्रविड़ ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर भारत को किसी और नुकसान से बचाए रखा लक्ष्मण 32 और द्रविड़ 34 पर नाबाद हैं.

लॉर्ड्स में करो चमत्कार!

मालूम हो कि इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी को 5 के स्कोर से आगे बढ़ाना शुरु किया, लेकिन प्रवीण कुमार ने कुक को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद हरभजन सिंह ने कप्तान स्ट्रॉस को आउट करके इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया. प्रवीण और ईशांत के हमले के बाद इंग्लैंड पर ईशांत का कहर टूटा. ईशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए.

ईशांत का पहला शिकार बने पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले पीटरसन, जिन्हें ईशांत ने शॉर्ट गेंद पर धोनी के हाथों कैच करवाया. इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ईशांत ने बेल को शून्य के स्कोर पर पैवेलियन भेज दिया.

लॉर्ड्स में करो चमत्कार!

ईशांत का अगला शिकार बने जोनाथन ट्रॉट जो ईशांत की इनस्विंग पर बोल्ड हो गए. वहीं मोर्गेन को ईशांत ने गंभीर के हाथों कैच करवाया. 107 के स्कोर पर 6 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया मैच में वापसी करती हुई नजर आ रही थी लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज प्रायर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने टीम इंडिया के अरमानो पर पानी फेर दिया.

दोनों ने 7वें विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी निभाते हुए इंग्लैंड के स्कोर को 269 तक पहुंचा दिया. प्रायर ने नाबाद 103 रन बनाए, वहीं ब्रॉड ने 74 रनों की पारी खेली. इन दोनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 457 रनों की बढ़त हासिल की और टींम इंडिया के सामने मुश्किल चुनौती खड़ी कर दी.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk