धोनी का टॉस जीतकर बॉलिंग करना
कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर अपनी किस्मत का फैसला भी कर लिया. इंग्लैंड को पहले बैटिंग का न्यौता देना धोनी के फेवर में गया. इंग्लैंड के सभी बैट्समैन एक बार फिर फेल हो गये. मोइन अली (67), जो रूट (44) के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. इसके साथ ही टीम के कैप्टन कुक भी 9 रन बनाकर चलते बने.

पहले 10 ओवरों ने किया काम
टीम इंडिया के बॉलर्स ने कैप्टन धोनी का भरोसा कायम रखते हुये अपनी शानदार बॉलिंग का नजारा पेश किया. इंडियन बॉलर्स ने इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी को जमने नहीं दिया. कैप्टन कुक जहां 9 रन बनाकर भुवनेश्वर का शिकार बने वहीं एलेक्स हेल्स भी भुवनेश्वर की स्विंग में फंसकर आउट हो गये. टीम इंडिया के बॉलर्स की कसी बॉलिंग की बदौलत इंग्लैंड पावर प्ले के 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 23 रन ही बना सका.

टीम इंडिया की घातक बॉलिंग

टीम इंडिया के बॉलर्स ने अपनी धारदार बॉलिंग की वजह से इंग्लैंड के बैट्समैनों को घुटने पर ला दिया. मोहम्मद शमी ने 7.3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाये. उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 8 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिये. इसके बाद रही सही कसर रवींद्र जडेजा ने पूरी कर दी. जडेजा ने दो बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फांस लिया. इंग्लैंड की बैटिंग देखकर लग नहीं रहा था कि ये वही बैट्समैन हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में इंडियन बॉलर्स की जमकर धुनाई की थी.

चल पड़ी ओपनिंग जोड़ी
टीम इंडिया के लिये ओपनर रहाणे और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिये 28.4 ओवर में 183 रन की पार्टनरशिप की. इस पार्टनरशिप ने इंडिया को इंग्लैंड दौरे में अब तक की सबसे आसान जीत दिला दी. इंडिया ने इस जीत के साथ इंग्लैंड से 2011 के दौरे में वनडे सीरीज में 0-3 से मिली हार का हिसाब चकता कर लिया. इंडिया के लिये यह जीत इसलिये भी खास हो गई क्योंकि लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे धुरंधर बैट्समैन धवन भी मैच में अपने रंग में दिखाई दिये.

Hindi News from Cricket News Desk



Cricket News inextlive from Cricket News Desk