खतरे में पड़ा ब्रिसबेन टेस्ट

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच पर संकट के बादल छाए हुए हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेमस सदरलैंड ने कहा कि आस्ट्रेलियन क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत से शोक में डूबे हुए हैं. इन खिलाड़ियों को इस नुकसान से उबरने के लिए पर्याप्त समय देना आवश्यक है. इसके साथ ही सदरलैंड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसकी शुरूआत यहां से होती है कि वे शोक में डूबे हैं और उन्होंने ऐसे व्यक्ति को गंवाया है जो उनके काफी करीब था.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह समझने के लिए काफी है कि वे शोक की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और लोगों को समय देना काफी महत्वपूर्ण है. लोग जिस चीज का सामना कर रहे होते हैं उसे लेकर अलग अलग प्रतिक्रिया देते हैं. छह या सात दिन लंबा समय नहीं है.’

क्रिकेट जगत ने दी श्रद्धांजली

आस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलिया एकादश के बीच खेला जाने वाला अभ्यास मैच निरस्त कर दिया गया है. गौरतलब है कि लेफ्ट हेंड बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की एक घरेलु मैच के दौरान सीन एबोट की बाउंसर पर सिर में चोट लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद पूरा क्रिकेट जगत शोक में डूब गया है.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk