टीम की प्रदर्शन टॉप पर

इंडियन महिला हॉकी टीम का प्रर्दशन टॉप का चल रहा है. इससे पहले भारतीय खिलाडि़यों ने मलेशिया को टेस्ट सीरिज में 6-0 से एक शर्मनाक हार दी है. कॉमनवैल्थ गेम्स में भारतीय टीम का पहला मुकाबला कनाडा को 24 जुलाई को होगा. इसके बाद टीम न्यूजीलैंड, त्रिनिदाद व टोबेगो और दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी.टीम की कैप्टन रितु रानी और उपकप्तान का कहना है कि टीम अपने फॉर्म में है इसलिए राष्ट्रमंडल खेलों में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है.

मलेशिया टेस्ट में जीत से हौंसला बढ़ा

इंडियन महिला हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी ने टीम परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए बताया कि हमारी टीम की परफॉर्मेंस में काफी सुधार आया है. मलेशिया टेस्ट में जीत के साथ हमारा हौंसला बढ़ा हुआ है. इसके अलावा टीम ने पटियाला कैंप में अच्छा खासा पसीना बहाया है.

पहला मैच कनाडा के साथ

इंडियन टीम कनाडा के खिलाफ होने वाले पहले मैच से पहले टीम एडिनबर्ग और ग्लास्गो में प्रैक्टिस करेगी. इंडियन टीम के कोच नील हॉगुड के अनुसार टीम को अच्छा प्रर्दशन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचना चाहिए. गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ खेलों में10  महिला हॉकी टीमें खेल रही हैं. इन टीमों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है जिसमें भारत को ग्रुप ए में कनाडा, न्यूजीलैंड, त्र्रिनिदाद और टोबैगो और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है. इसके अलावा मलेशिया, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रिया और वेल्स को ग्रुप बी में रखा गया है.