अचानक हुए लापता फिर मिली मौत की खबर

मुंबई के गोविंदपुरी इलाके से अचानक गायब हुए आरिफ, फहद तनवीर शेख, अमन नईम तंदेल और शाहीन फारुकी टंकी की मौत की खबर उनके घर पहुंच चुकी है. हालांकि घरवालों को अभी भी इस बात का यकीन नही हो रहा है कि उनके बेटे अचानक से इराक चले गए और वहां गोलीबारी में मारे गए. इसके साथ ही महाराष्ट्र से करीब 15 अन्य लड़कों के गायब होने की सूचना मिली है.

इराक से मिली पुख्ता खबर

इस बारे में इराक से पुख्ता खबर आई है. दरअसल इन चारों लड़कों में से एक लड़के शाहीन ने आरिफ के हालचाल लेने के लिए उसे फोन किया तो पता चला कि उसकी गोलीबारी के दौरान मौत हो गई है. गौरतलब है कि आरिफ अपने परिवारवालों को एक खत लिखकर गया था जिसमे उसने जन्नत में मिलने की बात कही थी. हालांकि गायब हुए लड़कों में एक फहद के चाचा इफ्तिखार शेख ने कहा कि ऑफिशियली आरिफ की मौत की पुष्टि नही हुई है.

परिवारवालों ने राजनाथ से की मुलाकात

इन चारों लापता लड़कों के परिवार मुंबई के गोविंदपुरी इलाके में रहते हैं. लड़कों के लापता होने के बाद महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वैड ने इन लड़कों के घरों से लैपटॉप और पेनड्राइव बरामद की है. गौरतलब है कि लड़कों के गायब होने के बाद उनके परिवार वाले गृहमंत्री राजनाथ सिंह से जाकर मिले.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk