भारत में लागू हुआ कनाडा का जीएसटी मॉडल
भारत ने जीएसटी के कनाडियन मॉडल को चुना है। कनाडा में डबल जीएसटी का मॉडल चलता है। डबल जीएसटी में केन्द्र और राज्य को कर वसूलने की पावर होती है। यूरोपियन देशों में सिंगल जीएसटी का मॉडल लागू किया गया है। पूरे विश्व में जीएसटी एक ही आधार पर चलता है। वैट जीएसटी का सब्टीट्यूट है। जीएसटी कंजंप्शन के हिसाब से लगाया जाता है। जो जितना प्रयोग करता है उस पर उतना जीएसटी लगाया जाता है। इसलिये इसे गुड्स एंड सर्विस टैक्स कहा जाता है। विश्व में हर जगह जीएसटी की दर अलग है। कनाडा में जब जीएसटी लागू किया गया था इसके बाद उसकी दर को बढ़ाया गया। हम आप को उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर जीएसटी कर दर बहुत कम रखी गई। जिससे वहां की जनता को राहत दी जा सके।
यह भी पढ़ें: लागू हो गया जीएसटी, ऐसे होगा काम
कनाडा- कनाडा में जीएसटी की दर 13 से 15 प्रतिशत के बीच है।
भारत में gst रेट सबसे ज्‍यादा,जानें किस देश में कितना लगता है gst

फ्रांस- फ्रांस में जीएसटी की दर 20 प्रतिशत है। जो भारत के मुकाबले बहुत कम है।
भारत में gst रेट सबसे ज्‍यादा,जानें किस देश में कितना लगता है gst

यूके- यूके में जीएसटी 20 प्रतिशत की दर से लागू किया गया है।
भारत में gst रेट सबसे ज्‍यादा,जानें किस देश में कितना लगता है gst

न्यूजीलैंड- न्यूजीलैंड में जीएसटी को 15 प्रतिशत की दर से लागू किया गया है।
भारत में gst रेट सबसे ज्‍यादा,जानें किस देश में कितना लगता है gst

मलेशिया- मलेशिया में जीएसटी की दर अन्य देशों के मुकाबले सबसे कम है। यहां 6 प्रतिशत की दर से जीएसटी वसूल किया जाता है।
भारत में gst रेट सबसे ज्‍यादा,जानें किस देश में कितना लगता है gst

सिंगापुर- सिंगापुर विकसित देशों में से एक है। यहां जीएसटी की दर मात्र 7 प्रतिशत है। जो भारत के मुकाबले बहुत कम है।
भारत में gst रेट सबसे ज्‍यादा,जानें किस देश में कितना लगता है gst

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में जानें GST के बाद कितना महंगा कितना सस्ता हुआ सामान

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk