व्यापक हुईं तैयारियां
सेक्टर-12 के टाउन पार्क में राष्ट्रीय ध्वज जन चेतना ट्रस्ट के तत्वावधान में ये तिरंगा फहराया गया. ट्रस्ट के चेयरमैन और भाजपा विधायक विपुल गोयल का दावा है कि 250 फीट ऊंचा यह तिरंगा देश में सबसे ऊंचा है. लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में देश का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराये जाने पर फरीदाबाद का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा होगा. तिरंगा फहराए जाने के लिए ट्रस्ट की तरफ से व्यापक तैयारियां की गईं थीं. सोमवार की सुबह तिरंगा फहराए जाने का अभ्यास भी किया गया था. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने भी इसमें ट्रस्ट का सहयोग किया. बताते चलें कि विधायक विपुल गोयल ने पहले राजा नाहर सिंह स्टेडियम में सेलिब्रिटीज मैच कराया था. इसके बाद अब सबसे ऊंचा झंडा फहराने की व्यवस्था की है.

विपक्ष ने उठाई आवाज
इंडियन नेशनल लोकदल के जिलाध्यक्ष प्रवेश मेहता ने शहर में जलभराव, यातायात जाम और टूटी सड़कों का मुद्दा उठाते हुए विधायक विपुल गोयल की कार्यशैली पर निशाना साधा है. मेहता का कहना है कि विधायक क्रिकेट मैच कराकर और फिल्म अभिनेताओं को बुलाकर अपना पार्टी में राजनीतिक वर्चस्व बनाना चाहता है. इनेलो जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधायक की प्राथमिकता पहले जनता की समस्याओं का समाधान करना होता है, लेकिन वे अपने चुनावी वादों से भी विमुख हो रहे हैं. मेहता ने केंद्रीय राज्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णपाल गुर्जर की चुप्पी पर हैरानी जताते हुए कहा कि जनता की समस्याओं पर विपक्ष में रहते हुए तो वे खूब बोलते थे. हालांकि विधायक विपुल गोयल कहते हैं कि वे प्रत्येक कार्य में विपक्ष के नेताओं का भी सहयोग लेना चाहते हैं, लेकिन वे शहर के विकास में रुचि नहीं लेते. सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध करते हैं. गोयल ने कहा कि प्रवेश मेहता के आरोप निराधार हैं. जलभराव की समस्या से निजात के लिए अधिकारियों को उचित निर्देश दिए गए.

Jeddah Flagpole
जेद्दाह फ्लैगपोल साउदी अरब के जेद्दाह में राजा अब्दुल्लाह के स्क्वायर में खड़ा दुनिया का अब तक का सबसे ऊंचा फ्लैगपोल है. 23 सितंबर 2014 को साउदी अरब के राष्ट्रीय दिवस पर इसका उद्घाटन किया गया था. इसकी ऊंचाई 170 मीटर है, जिसने तजाकिस्तान के सबसे ऊंचे फ्लैगपोल का रिकॉर्ड तोड़ा है.

फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा,जानें दुनिया में रिकॉर्ड ऊंचाई पर फहराने वाले झंडों के बारे में 

The Dushanbe Flagpole
'The Dushanbe Flagpole' तजाकिस्तान के Dushanbe में लहरा रहा है. ये दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा फ्लैगपोल है. इसकी ऊंचाई 165 मीटर (541 फीट) है. इसके Flagpole का वजन 700 किलोग्राम बताया जाता है.

National Flagpole
नेफ्ट चिलर एवेन्यु के बाईल, बाकू, अज़रबजि़यान में खड़े इस National Flag Square की ऊंचाई 162 मीटर है. फ्लैग पोल को ऊंचे पोल्स में से एक गिने जाने के लिए गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया. बताते चलें कि इसे और तजाकिस्तान दोनों जगहों के फ्लैग पोल को एक ही अमेरिकन डिजायनर डेविड चैम्बर्स ने तैयार किया था.    
       
Panmunjeom Flagpole
नॉर्थ कोरिया के किज़ॉन्ग-डॉन्ग में खड़ा ये Panmunjeom Flagpole 160 मीटर (525 फीट) ऊंचा है.

Ashgabat Flagpole
तुकर्मेनिस्तान में खड़ा ये Ashgabat Flagpole 133 मीटर (436 फीट) ऊंचा है.

Hindi News from India News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk