सरफराज को है अपने गेंदबाजों पर घमंड
श्रीलंका के खिलाफ 5-0 से वनडे सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान टीम की चर्चा हर तरफ है। पाकिस्तान ने जबसे भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, उसके बाद से टीम के हौसले काफी बुलंद है। श्रीलंका का पांचों वनडे में सफाया इसका उदाहरण है। पाक कप्तान सरफराज अहमद ने इस जीत का श्रेय पाक गेंदबाजों को दिया। सरफराज का मानना है कि उनके पास दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाज हैं। जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने में माहिर हैं। सरफराज के इस बयान को लेकर आईसीसी ने ट्वीट किया और यूजर्स से पूछा, क्या आप इससे सहमत हैं? जहां पाकिस्तान का नाम आता है वहां भारत के फैंस का जवाब देना लाजिमी है। बस फिर क्या था यूजर्स ने सरफराज का मजाक बना डाला।

मैदान छोड़ सोशल मीडिया पर हो गया भारत-पाक मुकाबला,खिलाड़ियों ने नहीं फैंस ने खेला ये मैच

सोशल मीडिया पर ऐसे उड़ा मजाक
कुछ यूजर्स ने लिखा कि, सरफराज शायद भारतीय बल्लेबाजों को भूल गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल छोड़ दिया जाए तो भारतीय बल्लेबाजों ने पाक गेंदबाजों की खूब धुनाई की है। भारतीय यूजर्स ने फिक्सिंग के आरोप याद दिलाते हुए कहा कि 'एक लाख फेंको तो यही ‘बेस्ट गेंदबाज’ घटिया हो जाते हैं।' कुछ यूजर्स ने कहा कि अगर पाकिस्तान के पास बेस्ट गेंदबाज हैं तो भारत के पास बेस्ट बल्लेबाज हैं। वैसे आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम हमेशा से ही अपने बेस्ट गेंदबाजों के लिए जानी जाती रही है। वसीम अकरम, शोएब अख्तर, मोहम्मद आमिर और अब हसन अली।

मैदान छोड़ सोशल मीडिया पर हो गया भारत-पाक मुकाबला,खिलाड़ियों ने नहीं फैंस ने खेला ये मैच
मैदान छोड़ सोशल मीडिया पर हो गया भारत-पाक मुकाबला,खिलाड़ियों ने नहीं फैंस ने खेला ये मैच
मैदान छोड़ सोशल मीडिया पर हो गया भारत-पाक मुकाबला,खिलाड़ियों ने नहीं फैंस ने खेला ये मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk