विमान में 12 लोग थे सवार
इंडोनेशिया के मदान शहर में एयरफोर्स का हरक्युलस सी-130 विमान क्रैश हो गया है। प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार विमान के क्रैश होने की पुष्टि एक अधिकारी ने कर दी है। इस हादसे में मरने वालों की संख्या 43 बताई जा रही है वहीं कई अन्य घायल हैं। एक स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार विमान एक घर और कार पर क्रैश हुआ है। एयरफोर्स के प्रवक्ता के अनुसार विमान मदान एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। इस विमान में 12 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया।

इंडोनेशिया में कोई फ्लाइट नहीं है सेफ

आपको बताते चलें कि इंडोनेशिया का एयर सेफ्टी रिकॉर्ड काफी खराब है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो यहां सिर्फ 61 परसेंट फ्लाइटें ही सेफ मानी जाती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह देश एयर सेफ्टी के मामले में लाओस और म्यांमार जैसे छोटे देशों से भी पीछे है। यहां पर यात्री विमान से लेकर सेना के विमान, ये सभी लो-क्वॉलिटी के होते हैं। इस वजह से यहां एयर ट्रैवल करने वालों के प्लेन हादसे में मारे जाने की आशंका ज्यादा रहती है।

यह हैं हादसे के कारण
एक रिपोर्ट की मानें, तो इंडोनेशिया में अनुभवी पायलटों की काफी कमी है। ऐसा सिर्फ पैसेंजर एयरलाइंस के साथ नहीं है। आर्मी और एयरफोर्स भी अच्छे पायलटों की कमी से जूझ रहे हैं। वहीं इंडोनेशिया में 17 हजार छोटे द्वीप मौजूद हैं, जिनके ऊपर स्िथत पहाड़ भी लैंडिंग या टेक ऑफ के समय हादसों की आशंका को बढ़ा देते हैं।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk