क्या है जानकारी
विमान में बम न मिलने पर घबराए यात्रियों की भी तलाशी ली गई. इसके बाद आखिरकार विमान में बम होने की खबर कोरी अफवाह साबित हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडोनेशिया के परिवहन मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से इस बात की जानकारी दी गई थी. उन्होंने मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल से विमान में बम होने की सूचना मिल रही है.

इसके बाद हुआ क्या
इसके बाद पूर्वी इंडोनेशिया के अंबोन शहर से जकार्ता जाने वाली बाटिक एयर की इस फ्लाईट को सुलावेसी द्वीप के मकास्सर के सुल्तान हसानुद्दीन हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया. वहां विमान को लैंड कर दिया गया. बताया जा रहा है कि विमान में करीब 122 यात्री थे. बम की सूचना मिलते ही यात्रियों में अचानक हड़कंप मच गया.  

इससे पहले भी उड़ चुकी हैं अफवाहें
गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार विमानों में बम मिलने की अफवाहें मिलती रही हैं. आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सभी की सुरक्षा के नजरिए से विमाननन कंपनियों को आवश्यक कदम उठाने पड़ते हैं. यही इस बार भी हुआ. सिर्फ इतना ही नहीं कई बार आतंकियों ने कुछ विमानों को हाईजैक करने का प्रयास तक किया है. ऐसे में अहतियातन विमान की इमरजेंसी लैंडिंग सरीखा कदम उठाना बेहद जरूरी था.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk