पिंक जर्सी पहनकर खेलेगी टीम साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा वनडे शनिवार को साउथ अफ्रीका स्थित जोहान्सबर्ग के द वंडरर्स स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार 4.30 बजे से खेला जायेगा। बता दें कि यह एक पिंक वनडे होगा जो स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए खेला जाता है। खास बात ये है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी।

Ind vs SA केपटाउन में कोहली स्पेशल, पूरा किया छक्कों का शतक, तोड़े गांगुली-तेंदुलकर के रिकॉर्ड

पिंक जर्सी में काफी नहीं हारी मेजबान टीम

बता दें कि आज दक्षिण अफ्रीका का यह छठा पिंक वनडे होगा। जानकारी के मुताबिक मेजबान टीम ने पहली बार पिंक वनडे साल 2011 में खेला था। आकड़े बताते हैं कि पिंक जर्सी में खेले गए सभी मैचों में दक्षिण अफ्रीकी की टीम ने सिर्फ जीत ही हासिल की है और इस बार भी टीम को उम्मीद है कि वह पिंक जर्सी में चौथे वनडे को जीत सकती है।

जोहान्सबर्ग ने सर्फ एक मैच जीती टीम इंडिया

अगर इस ग्राउंड पर हुए पिछले मैचों की बात करें तो टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस ग्राउंड पर इन 26 सालों में चार मैच हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम को एक में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि यह मैच जीतने के बात टीम इंडिया का इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा हो सकता है।

Ind vs SA चौथे वनडे में इतिहास बदलने उतरेगी भारतीय टीम, यहां तीन बार मिली हार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk