आगरा। सिटी में बुधवार को कई जगह डॉक्टर्स डे पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आई नेक्स्ट ने भी इस दिवस पर डॉक्टर्स को बुके भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान से अभिभूत डॉक्टर्स ने टीम का आभार व्यक्त किया।

आईएमए भवन में भी कार्यक्रम

डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में तोता का ताल स्थित आईएमए भवन में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में डॉक्टर्स ने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्ष डॉ। संदीप अग्रवाल के अनुसार डॉक्टर्स-डे की शुरुआत पश्चिम

बंगाल के डॉ। विधानचंद्र राय जो कि मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं, इनके जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाने से की गई। यह दिन डॉक्टर्स के लिए आत्म मंथन करने का है। इस अवसर पर सचिव डॉ। अमोघ शंकर, डॉ। जेएन टंडन, डॉ। शलिल, डॉ। आनंद उपाध्याय, डॉ। बीएस वघेल, डॉ। अरुण जैन, डॉ। सुनील शर्मा, डॉ। आरके यादव, डॉ। अजय सिंघल आदि मौजूद रहे।

ट्रांसयमुना एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने भी इस डॉक्टर्स डे को सेलिबे्रट किया। कार्यक्रम का आयोजन होटल मधुश्री में किया गया। यहां सभी डॉक्टर्स ने बुजुर्गो का सम्मान किया। कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ पर

भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में डॉ। अलका गोयल, डॉ। रश्मि कपूर, डॉ। पारुल, डॉ। विनीता गुप्ता, डॉ। गीता यादव,

डॉ। अंजलि, डॉ। वाईबी अग्रवाल, डॉ। पूनम अग्रवाल, डॉ। मुकेश अग्रवाल,

डॉ। आलोक मित्तल, डॉ। सारिका अग्रवाल, डॉ। केके गुप्ता, डॉ। अभिषेक गुप्ता, डॉ। दीपक अग्रवाल, डॉ। विवेकानंद गुप्ता,

डॉ। सौरभ माहेश्वरी, डॉ। मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।