-25 व 26 नवंबर को आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर का होगा ऑर्गनाइज

-नर्सरी से क्लास फाइव स्टैंडर्ड तक के बच्चों का होगा हेल्थ चेकअप

PATNA: इन दिनों स्कूली बच्चों में लाइफ स्टाइल डिजीजेज, न्यूट्रिशन की कमी, रेग्युलर एक्सरसाइज न करने आदि से कई प्रॉब्लम सामने आ रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह आई नेक्स्ट हेल्थ मीटर शहर के दस स्कूलों में ऑर्गनाइज किया जा रहा है। इसका टाइटल स्पांसर लाइफब्वॉय है। इसमें बच्चों की बेसिक हाईजिन चेक-अप, बेसिक डेंटल चेकअप, आंखों की जांच और बच्चों की ग्रोथ रेट की जांच की जाएगी।

ख्भ् नवंबर

लोयला हाई स्कूल कूर्जी, डीएवी आईजीआईएमएस, आशियाना दीघा रोड, पटना दून पब्लिक स्कूल आरपीएम मोड, बेली रोड, सेंट ऐंस हाई स्कूल, स्कॉलर एडोब हाई स्कूल, आशियाना दीघा रोड।

ख्म् नवंबर

इंटरनेशनल स्कूल, अल्पना मार्केट, बिशप स्कॉट ग‌र्ल्स स्कूल, जगनपुरा, सेंट डोमिनिक पब्लिक स्कूल, बोरिंग रोड, ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कंकड़बाग और एवीएन स्कूल, राजीव नगर, रोड नं ब्, लोयला हाई स्कूल।

ये डाक्टर्स करेंगे जांच

पारस, श्रीनिवास हॉस्पीटल की टीम, सिविल सर्जन के डॉक्टर्स की टीम, डॉ अजय कुमार, डॉ सहजानंद प्रसाद, डॉ मिथिलेश्वर, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ यासिर हबीब, डॉ जावेद अनवर, डॉ सत्यजीत, डॉ जेडी सिंह, डॉ अमरकांत झा अमर, डॉ दिवाकर तेजस्वी, डॉ अविनाश सहाय, डॉ किरण शरण, डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा व अन्य।