निर्वाचन आयोग ने पहली बार मतदाताओं को मैसेज के जरिए मतदान केंद्र और बूथ की जानकारी देने के लिए सेवा शुरू की है। मैसेज सेवा के लिए पूरे प्रदेश में करीब 30 लाख लोगों ने अपना नंबर रजिस्टर्ड कराया था। कानपुर में करीब 1 लाख लोगों ने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराया था। ट्यूजडे शाम को उन सभी नंबरों पर आयोग के द्वारा उनके मतदान केंद्र, बूथ और कमरा संख्या की पूरी डिटेल मैसेज के जरिए भेज दी थी।

--------------

मोबाइल एप में ढूंढे बूथ की लोकेशन

निर्वाचन आयोग द्वारा मोबाइल एप की लॉन्च किया गया था। जिसमें अपने बूथ की लोकेशन को चेक किया जा सकता है। मांगी गई जानकारी को भरने के बाद बूथ की लोकेशन शो करने लगेगा। बूथ तक जाने के लिए रास्ते को गूगल मैप का यूज कर बूथ तक पहुंचा जा सकेगा।