- छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के विस्फोट में घायल हुए हैं सुपौल के मदन

स्क्कन्रु/क्कन्ञ्जहृन्: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के आइईडी विस्फोट में घायल सीआरएफ के जवान सुपौल के मदन में चिंता और गर्व का माहौल दिखा। सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत ठाढ़ी भवानीपुर निवासी मदन पासवान भी इस घटना में घायल हुए हैं। घरवाले, पड़ोसी और गांव के अन्य लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर पूछताछ करते रहे। इलाज के बारे में जानकारी लेते रहे, साथ ही उनकी बहादुरी को भी याद किया।

घायल जवान के फौजी चाचा मदन पासवान ने कहा कि भतीजा मदन देश की सुरक्षा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए घायल हुआ है। यह पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है। मदन को शुरू से ही देशसेवा की ललक थी। इसलिए उन्होंने सीआरपीएफ को चुना। मदन के चचेरे भाई प्रीतम पासवान एवं सत्य नारायण पासवान ने भी कहा कि हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। मदन के पड़ोसी योगानंद पासवान, भूपदेव पासवान, देबू पासवान, सत्य नारायण पासवान ने कहा कि देश आज दो तरह के आतंक से जूझ रहा है। एक विदेशी आतंक और दूसरा देसी आतंक। सरकार को विदेशी आतंकियों के साथ-साथ नक्सलियों को भी कुचलना होगा। देश की सुरक्षा व शांति के लिए नक्सलियों का खात्मा जरूरी है।