-वस्त्र उद्योग सचिव ने बुनकर सेवा केंद्र की कमियों को दूर करने का दिया निर्देश, बुनकर सेवा केंद्र चौकाघाट में खामियों पर लगाई फटकार

VARANASI

हैंडलूम यानी हथकरघा उत्पाद के नाम पर पॉवरलूम या चीन निर्मित उत्पाद कस्टमर्स को बेचना भारी पड़ेगा। क्योंकि कस्टमर्स के समक्ष अब इसका झूठ उजागर हो सकेगा। उक्त बातें वाराणसी आए वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के वस्त्र उद्योग सचिव अनंत कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहीं। दौरे के दूसरे दिन सचिव अनंत कुमार सिंह एक बार फिर चौकाघाट स्थित बुनकर सेवा केंद्र का इंस्पेक्शन करने पहुंचे। इन दौरान कार्यो में खामियां और लापरवाही पर नाराजगी जताई। लगभग सवा घंटे इंस्पेक्शन के दौरान रंगाई, डिजाइन, बुनकरों और निफ्ट के प्रशिक्षणार्थियों से भी बात की। उन्होंने क्लस्टर योजना, बुनकर ट्रेनिंग, ई-धागा पोर्टल के साथ डिजाइनिंग, बुनकरों के लिए चल रही योजनाओं की भी जानकारी ली। इसके पूर्व चोलापुर के गडसरा गांव स्थित साझा सुविधा केंद्र का इंस्पेक्शन किया।

बुनकरों को दें मुद्रा योजना में लोन

सचिव अनंत कुमार ने अधिकारियों संग मीटिंग की। कहा कि जिला स्तरीय डिजाइनर प्रतियोगिता आयोजित की जाए ताकि हुनरमंदों को मौका मिले। इसके अलावा साझा सुविधा केंद्रों पर डिजाइनों का प्रदर्शन और बैंक अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर बुनकरों को मुद्रा योजना के तहत लोन अवेलेबल कराने का निर्देश दिया। मीटिंग में श्रीनिवास प्रबंधक निदेशक एनएचडीसी, आयुक्त हस्त शिल्प एवं हथकरघा शांतमनु, एसके झा सीनियर डायरेक्टर, विजय कुमार उप निदेशक हस्त शिल्प, नितेश धवन सहायक आयुक्त हथकरघा, एसके गुप्ता उप निदेशक बुनकर सेवा केंद्र, सहायक निदेशक एके वर्मा, यूबीआई के एलडीएम रंजीत कुमार सिंह आदि रहे।