- सहजनवां स्थित गेहूं खरीद सेंटर पर अचानक पहुंचे डीएम

- चौपाल लगाकर करें किसानों को प्रेरित करने के दिए निर्देश

GORAKHPUR: जनपद में गेहूं खरीद के हालात जानने के लिए गुरुवार को डीएम राजीव रौतेला ने औचक निरीक्षण किया। बिन बताए सहजनवां मंडी स्थित खाद्य विभाग के गेहूं क्रय सेंटर पहुंचे डीएम ने वहां मौजूद जिम्मेदारों से गेहूं की खरीद के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देश दिए कि चौपाल लगाकर किसानों को गेहूं क्रय केंद्र पर आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने वहां मौजूद किसानों से सेंटर पर मिल रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया, जिस पर उन्हें पॉजिटिव फीडबैक मिला।

हो चुकी है 16775.40 मीट्रिक टन खरीद

इस दौरान जिम्मेदारों ने बताया कि अब तक सेंटर पर 3848.50 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। उन्होंने केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया कि किसानों को किसी तरह की प्रॉब्लम न होने पाए। किसानों को भी उन्होंने पॉली हाउस बनाकर खेती के लिए मोटीवेट किया। मौके पर डिप्टी आरएमओ राजीव पटेल ने बताया कि अभी तक कुल 16775.40 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। इसमें खाद्य विभाग ने 5632.30, पीसीएफ ने 8924.90, यूपी एग्रो ने 568.35, कर्मचारी कल्याण निगम ने 714.40 और भारतीय खाद्य निगम ने 917.45 मी। टन गेहूं खरीद लिया है। डीएम के साथ एसएसपी और संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।