RANCHI : रिम्स का औचक निरीक्षण करने पहुंचे हेल्थ मिनिस्टर रामचंद्र चंद्रवंशी उस वक्त भौंचक हो गए, जब राजू ठाकुर नाम के एक मरीज ने उनसे कहा कि हेल्थमैप में जांच कराने के एवज में पैसे की डिमांड की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीआईआर मरीजों के मुफ्त जांच का आदेश सरकार ने जारी किया है। ऐसे में मरीज से जांच के लिए कैसे पैसे लेने पर हेल्थमैप के संचालकों को न सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि मामले के जांच के भी आदेश दिए। इस मौके पर एक्टिंग डायरेक्टर डॉ आरके श्रीवास्तव, सुपरिटेंडेंट डॉ एसके चौधरी, डीएस डॉ गोपाल श्रीवास्तव, सलिल कुमार राय और डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पंकज गोयल समेत डॉक्टर मौजूद थे।

डेंटल काउंसिल का जाना हाल

हेल्थ मिनिस्टर रामचंद्र चंद्रवंशी ने डेंटल कॉलेज में काउंसिल के गठन को लेकर भी रिम्स के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने इसकी जानकारी ली कि डेंटल काउंसिल का दफ्तर प्रॉपर वे में रन कर रहा अथवा नहीं, क्योंकि कुछ दिनों पहल उन्हें दफ्तर के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होने की शिकायत मिली थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह की परेशानी हो तो तत्काल सूचना दे, ताकि उसका समाधान किया जा सके।