सील किए गए 14 भवन, एडीए ने की कार्रवाई

ALLAHABAD: नक्शा पास कराए बगैर कोई भी व्यक्ति भवन निर्माण नहीं करा सकता है। इसके बाद भी सेटिंग-गेटिंग के जरिये अवैध निर्माण का सिलसिला जारी है। गुरुवार को जोनल अधिकारी ने निरीक्षण किया तो अवैध निर्माण पाए जाने पर 14 भवनों को सील किया।

जोनल अधिकारी पुष्कर श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार को झलवा इलाके में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। भवन स्वामियों से निर्माण संबंधी कागजात मांगा गया तो वे नहीं दिखा सके। इस पर निर्माण कार्य रोकते हुए भवन को सील कर दिया गया। कालिंदीपुरम यमुना कुंड में एके पांडेय, वृंदावन कॉलोनी में रामप्रकाश द्विवेदी, सब्जी मंडी रोड पर मनोज प्रजापति, चंद्रभान सिंह, राजरूपपुर पुलिस चौकीके पास परवेज अहमद, अरशद व परवेज अहमद, सचिन, प्रमोद कुमार अग्रहरि, राकेश सिंह, यासिन, अरमान, भानु प्रताप सिंह, कृपाशंकर मिश्र के मकान को सील किया गया। कार्रवाई में सहायक अभियंता जयशंकर सिंह, भवन निरीक्षक कुंवर सिंह के साथ ही पुलिस व पीएसी के जवान शामिल रहे।