- विवाद के दौरान तमंचे से किया फायर, गुडंबा में दर्ज कराई एफआईआर

LUCKNOW: गुडंबा के कल्याणपुर इलाके में दरोगा के बेटे ने पड़ोसी युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। शानिवार रात दोनों के बीच कहासुनी के बाद विवाद हो गया और फिर दरोगा के बेटे ने तमंचे से युवक पर फायर कर दिया। फायरिंग के बाद दरोगा का बेटा मौके से फरार हो गया। युवक ने गुडंबा थाने में दरोगा के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कभी थे दोस्त और बनकर दुश्मन

गुडंबा के कल्याणपुर स्थित प्रगति विहार कॉलोनी में रहने वाले अरुण द्विवेदी कानपुर देहात में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। यहां उनका परिवार रहता है। दरोगा का बेटा राजा द्विवेदी और पड़ोस में रहने वाले अखिलेश कभी गहरे दोस्त थे। अखिलेश एक आईटी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। दोनों में कुछ दिन पहले विवाद हो गया था। कुछ दिन पहले ही दोनों में फिर दोस्ती हुई और शनिवार रात 8 बजे दोनों घर के बाहर बात कर रहे थे। बातचीत के दौरान दोनों के बीच फिर कहासुनी हो गई और बात बढ़कर विवाद में बदल गई। आरोप है कि अखिलेश ने राजा को एक थप्पड़ मार दिया। जिससे नाराज होकर राजा द्विवेदी ने तमंचे से उसके ऊपर फायर कर दिया। गोली उसके बगल से निकली। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग बाहर आ गए। भीड़ देख राजा मौके से भाग निकला। अखिलेश ने राजा के खिलाफ गुडंबा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मौके पर पहुंची गुडंबा पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।