PATNA :: बिहार के विश्वविद्यालयों में विलंब से परीक्षा कराने वाले यूनिवर्सिटी को पर राजभवन ने सख्ती दिखाई है। सोमवार को राजभवन की ओर से पटना यूनिवर्सिटी को छोड़कर सभी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को निर्देश दिया गया है कि वैसे सभी विवि जहां परीक्षाएं दो से तीन सत्र पीछे चल रही हैं के परीक्षाएं शीघ्र आयोजित करें। ताकि अगले सत्र से ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके।

विश्वविद्यालयों में आगामी सत्र से ऑनलाइन एडमिशन

एक बार फिर से राजभवन ने यूनिवर्सिटीज के वाइस चांसलरों को कहा कि आगामी सत्र से बीएड कॉलेजों में नामांकन कम्बाइंड इंटरेंस टेस्ट के माध्यम से ही लिए जाएं। सोमवार को राजभवन में वाइस चांसलरों की मासिक बैठक हुई। राज्यपाल की गैर मौजूदगी में हुई बैठक में विवि के कुलपतियों के साथ ही शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन, राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह व शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में विश्वविद्यालयों में आगामी सत्र से एकेडमिक एवं परीक्षा कैलेंडर समयबद्ध तरीके से लागू करने का फैसला हुआ। यह तय हुआ कि पटना विश्वविद्यालय को छोड़ अन्य विश्वविद्यालयों में आगामी सत्र से ऑनलाइन एडमिशन लिया जाएगा।