- क्रेडाई के बैनर तले वर्कशॉप में दी रेरा और जीएसटी की अहम जानकारी

KANPUR: रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी से बिल्डर्स को फायदा होगा। अवैध रूप से प्रोजेक्ट तानने वालों पर रोक लगेगी। बस उन्हें नियमों का पालन करना होगा। बिल्डर्स को अच्छी नीयत से काम करना होगा। बॉयर्स से जो वादे किए हैं, उन्हें समय से पूरा करें। इसमें ज्यादा या कम मुनाफा न देखें। वरना जबरदस्त पेनाल्टी भरनी पड़ेगी। फ्राईडे को क्रेडाई के बैनर तले आयोजित वर्कशॉप में चाटर्ड एकाउंटेट ने बिल्डर्स और प्रॉपर्टी डीलर्स को रेरा और जीएसटी की जानकारी दी।

टैक्स अधिक

फ्राईडे को क्रेड़ाई कानपुर के बैनर तले जीएसटी और रेरा को लेकर होटल रॉयल क्लिफ में वर्कशॉप आयोजित की गई। इसमें जयपुर के चार्टर्ड एकाउंटेट अक्षय कुमार जैन व हिमांशु गोयल के अलावा सीए धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने जीएसटी और रेरा को लेकर बिल्डर्स, प्रॉपर्टी डीलर्स के अन्य सवालों को जवाब भी दिए। केडीए वीसी के। विजयेन्द्र पाण्डियन ने वर्कशॉप का उद्घाटन किया। इस मौके क्रेड़ाई कानपुर के अध्यक्ष ललित खन्ना, वाइस प्रेसीडेंट आत्माराम खत्री, सेक्रेटरी अनूप अस्थाना आदि थे।