Intel Core i3
इंटेल के इस नए पीसी में Intel Core i3 प्रोसेसर लगा हुआ है. यह पीसी सिर्फ 35मिमी चौड़ा है, वहीं 4X4 इंच जगह में यह आ सकता है. वैसे यह  Intel NUC पर बेस्ड है जो बिजनेस मैन और होम कंज्यूमर्स को टारगेट करेगा. हालांकि इसे इंडिया में एसेंबल किया जा सकेगा. यह पीसी दो वर्जन में उपलब्ध है. पहला 2जीबी रैम वाला जिसमें 500जीबी स्टोरेज पॉवर है. जबकि दूसरा है 4जीबी रैम वाला जिसमें 1 टेराबाइट तक स्टोरेज सुविधा उपलब्ध है. इन दोनों की कीमत क्रमश: 29,999 और 32,999 रुपये है. इसके फ्रंट और बैक साइड Intel HD Audio 1 और USB 3.0 ports लगा हुआ है.

Intel Celeron processor
कंपनी ने इसमें Intel Celeron प्रोसेसर वाला भी पीसी मार्केट में उतारा है. यह भी दो वर्जन में उपलब्ध होगा. पहला 2जीबी रैम वाला, जिसमें 500जीबी स्टोरेत पॉवर है और इसकी कीमत 18,999 रुपये है. वहीं दूसरा 4जीबी रैम वाला है जिसमें 1 टेराबाइट स्टोरेज क्षमता है और इसकी कीमत 21,999 रुपये है. इसमें फ्रंट साइड single USB 3.0 port और बैक साइड two USB 2.0 ports लगे हुए हैं.

19V का एडॉप्टर
इंटेल के इस पीसी में 19 वोल्ट और 3.42 एम्िपयर का डीसी एडॉप्टर मिलेगा. साथ ही फुल साइज HDMI port भी लगा हुआ है. इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक लगा हुआ है. हालांकि इस पीसी में कीबोर्ड, माउस और मॉनीटर आदि नहीं है.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk