JAMSHEDPUR: कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) के इंटर-कॉलेज एथलेटिक मीट के दूसरे दिन कंडक्ट हुए इवेंट्स में भी स्टूडेंट्स ने अपना टैलेंट दिखाया। टेल्को स्थित सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम में चल रहे इस आयोजन को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज होस्ट कर रहा है। जेआरडी स्पो‌र्ट्स काम्प्लेक्स से आए रणजीत सिंह व उनकी टीम कॉम्पटीशन का संपादन कर रही है। कॉम्पटीशन के दूसरे दिन ग‌र्ल्सओं ने बाजी मारी। सभी स्पर्धाओं में वीमेंस कॉलेज की स्टूडेंट्स ने कुल ब्म् अंक हासिल किए तो ब्वॉयज व ग‌र्ल्स कैटेगरी को मिलाकर एबीएम कॉलेज ने 70 अंक प्राप्त किए। अंकों के मामले में दूसरे दिन एबीएम कॉलेज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

दूसरे दिन का रिजल्ट

-800 मीटर (ग‌र्ल्स)

फ‌र्स्ट पूजा कुमारी, सेकेंड कुमारी शिल्पा, तृतीय ज्योशना कुमारी

-800 मीटर (ब्वॉयज)

फ‌र्स्ट सुनील कुमार, सेकेंड श्रीकांत महतो, तृतीय जेवियर सुंडी

-डिस्कस (ब्वॉयज)

फ‌र्स्ट गंधर्व खान, सेकेंड हुसैन रजा, तृतीय अल्ताफ हैदर

-ट्रिपल जंप (ग‌र्ल्स)

फ‌र्स्ट अंशु प्रिया वर्मा, सेकेंड एकता मंडल, तृतीय प्रगति कुमारी

-ट्रिल जंप (ब्वॉयज)

फ‌र्स्ट नितिन शर्मा, सेकेंड धर्मपाल कुश्वा, तृतीय रंजीत कुमार

-भ्000 मीटर दौड़ (ब्वॉयज)

फ‌र्स्ट सूरज खलको, सेकेंड मुन्न बुड़ीउली, तृतीय कृष्णा

-ख्00 मीटर (ग‌र्ल्स)

फ‌र्स्ट देवयानी, सेकेंड सुमन, तृतीय मनप्रीत कौर

-क्00 मीटर दौड़ (ब्वॉयज)

फ‌र्स्ट मो। शाह फैसल, सेकेंड सूरज सरदार, तृतीय सन्नी उरांव

-हाई जंप (ब्वॉयज)

फ‌र्स्ट अमित चातर, सेकेंड धर्मपाल कुशवाहा, तृतीय सतरी हेंब्रम

-डिस्कस (ग‌र्ल्स)

फ‌र्स्ट बबिता सरदार, सेकेंड सावित्री बिरुआ, तृतीय नीतू

-ब्00 मीटर बाधा दौड़ (ग‌र्ल्स)

फ‌र्स्ट नेहा कुमारी, सेकेंड सबनिका महतो, तृतीय शकुंतला

-ब्00 मीटर बाधा दौड़ (ब्वॉयज)

फ‌र्स्ट दीपक पासवान, सेकेंड सुनील कुमार, तृतीय अमित