-अंतर जिला अंडर-16 (एलिट ग्रुप) प्रतियोगिता

-आज जमशेदपुर का मुकाबला रामगढ़ से

-मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प। सिंहभूम के सुभोजित हल्दर को मिला

CHAIBASA: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के तत्वाधान में प। सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए उद्घाटन मुकाबले में प। सिंहभूम ने रामगढ़ को छह विकेट से हरा दिया। इस तरह प। सिंहभूम ने पूरे चार अंक अर्जित किए। इससे पहले प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन झारखण्ड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सहायक सचिव असीम कुमार सिंह ने दोनों टीमो के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर और अम्पायरो की उपस्थित में टॉस करवाकर किया। टॉस रामगढ़ की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए रामगढ़ के बल्लेबाजों ने फ्9 ओवरों में सभी विकेट खोकर क्8फ् रन बनाए। रामगढ़ की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सूरज कुमार ने क्फ् चौकों की मदद से सर्वाधिक 8फ् रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में दीपेश चंद्रा ने ख् चौकों की मदद से फ्ब् रन और कुमार कृष्णा ने ख् चौकों की मदद से क्क् रन बनाए। प0 सिंहभूम की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुभोजित हल्दर ने फ्क्/फ् विकेट, सुमीत प्रजापति ने क्8/ख् विकेट, अनमोल चौबे ने फ्फ्/ख् विकेट लिए, जबकि अभिषेक यादव और शाहिल थापा को एक-एक विकेट मिला।

आसानी से हासिल किया लक्ष्य

जीत के लिए क्8ब् रनों का पीछा करने उतरी प। सिंहभूम की टीम फ्0.ब् ओवरों में ब् विकेट खोकर क्87 रन बनाए और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया। प। सिंहभूम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए उद्घाटक बल्लेबाज प्रियांशु शेखर ने क्ख् चौकों और फ् छक्कों की मदद से शानदार 7म् रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में सुभोजित हल्दर ने ब् चौकों और फ् छक्कों की मदद से नाबाद भ्फ् रन और आशिष यादव ने म् चौकों की मदद से ब्फ् रन बनाए। रामगढ़ की ओर गेंदबाजी करते हुए दिपेश चन्द्रा ने ख्7/ख् विकेट और कैफ आलम ने भ्म्/क् विकेट लिए। मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प। सिंहभूम के सुभोजित हल्दर को दिया। उन्हें यह पुरस्कार प। सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने प्रदान किया। सोमवार को जमशेदपुर का मुकाबला रामगढ़ से होगा।