-नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस में स्टूडेंट्स ने रखे अपने विचार

-फैक्ट व मॉडलों के जरिये वेदर चेंजिंग के कारणों को बताया

-जगत तारन गोल्डेन जुबली में हुआ चिल्ड्रेन साइंस क्रांग्रेस का आयोजन

ALLAHABAD: जगत तारन गोल्डेन जुबली स्कूल में गुरुवार को ख्ख्वां डिस्ट्रिक्ट लेवल नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस आर्गनाइज किया गया। जिसमें बिठानी कानवेंट, पतंजलि ऋषिकुल, आर्मी पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, ईसी पब्लिक स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल के साथ कुल क्म् सीबीएसई स्कूल के स्टूडेंट्स शामिल हुए। स्टूडेंट्स ने बदलते वेदर और क्लाईमेट पर एनालसिस करते हुए पूरी रिपोर्ट प्रेजेंट की। मॉडल और चार्ट के जरिये ये बताने का प्रयास किया कि लोगों के जीवन और कृषि पर बदलते वेदर और क्लाईमेट का क्या असर पड़ रहा है और वेदर व क्लाइमेट क्यों चेंज हो रहा है।

चीफ गेस्ट आनंद भवन के एडमिनिस्ट्रेटर प्रमोद कुमार पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। गोल्डेन जुबली के बच्चों ने कल्चरल प्रोग्राम प्रस्तुत किया। चीफ गेस्ट ने साइंस क्रांग्रेस में मौजूद स्टूडेंट्स के बीच कहा कि उन्हें अपनी जिज्ञासा को अंडरस्टीमेट नहीं करना चाहिए। जूनियर और सीनियर वर्ग में आर्गनाइज टॉक शो में सभी स्कूलों के बच्चों ने वेदर और क्लाइमेट पर अपना विचार रखा। स्टूडेंट्स के स्पीच को ज्यौरी मेम्बर्स ने गंभीरता से सुना। डा। सुनंदा दास, डा। रोली श्रीवास्तव, डा। अमृता पांडेय, डा। एसके श्रीवास्तव, डा। मृदुला त्रिपाठी, डा। मरियम वसीम, एसएन खरे की ज्यौरी पैनल ने बेस्ट स्टूडेंट्स को सलेक्ट किया। नेशनल चिल्ड्रेन साइंस कांग्रेस के स्टेट कोआर्डिनेटर डा। एसके सिंह, प्रमोद मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर डा। मोहम्मद मसूद, संजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।

सीनियर ग्रुप में मनशा, पुलकित खरे, अशिता केसरवानी, विश्रुत गोस्वामी, हिमांशु शुक्ला, नमिता शेलर, शिवानी दीक्षित, अंकिता वर्मा, रोहित गुप्ता, मो। अमर का सलेक्शन हुआ। वहीं जूनियर ग्रुप में प्रज्जवल श्रीवास्तव, मिमांसा, शशांक नाग, शुभम आनंद, देवर्षि दीक्षित, सात्विक टंडन, प्रीति राय, अनलमोल पांडेय, विश्रुत शर्मा, प्रत्युश चतुर्वेदी, आयुश शुक्ला, अभिनव, प्रकाश, संस्कार मिश्रा बेहतर ढंग से एग्जाम्पल के साथ अपनी बातों को रखा।