क्या है ट्रेन नंबर का विज्ञान

इंडिया में चलने वाली हर एक ट्रेन को जो नंबर एलॉट किया जाता है, वो 5 अंकों का होता है और यह यूनिक नंबर होता है। मतलब किसी भी ट्रेन का नंबर एक दूसरे से मैच नहीं करता और हर एक ट्रेन के बारे में यह नंबर बहुत ही खास जानकारी देता है। यूं तो 5 अंको के किसी भी ट्रेन नंबर में हर एक अंक का कुछ मतलब होता है, लेकिन ट्रेन नंबर का पहला अंक सबसे इंपॉर्टेंट होता है और इसे देखकर ट्रेन के बारे आप बहुत कुछ जान सकते हैं। तो चलिए जरा समझते हैं ट्रेनों के इन नंबरों का मजेदार विज्ञान....

 

ट्रेन का नंबर भले ही याद न रहता हो लेकिन उसका special मतलब हमेशा याद रहेगा,आइए जानें

 

अगर पहला अंक है Zero (0)

कोई भी ट्रेन जिसका नंबर जीरो (0) अंक से शुरू होता है। वो रूटीन ट्रेन नहीं बल्कि स्पेशल ट्रेन होती है। जैसे कि समर स्पेशल, विंटर स्पेशल, पूजा स्पेशल आदि। देश में अलग-अलग त्यौहारों या छुट्टियों के मौसम में ज्यादा यात्रियों को सफर का मौका देने के लिए इंडियन रेलवे कई तरह की स्पेशल ट्रेनें चलाता है। एक और खास बात यह है कि ये स्पेशल ट्रेने पूरे साल नहीं बल्कि कुछ एक महीनों के लिए ही चलती हैं।

 

पहला अंक हो One (1)

एक (1) अंक से शुरु होने वाली नंबर ट्रेन हमेशा ही लंबी दूरी की ट्रेनें होती हैं। आमतौर पर AC, सुपरफास्ट ट्रेनों का नंबर 1 डिजिट से शुरु होता है।

 

पहला अंक हो Two (2)

अगर किसी ट्रेन का नंबर 2 अंक से शुरू हो रहा है तो जान लीजिए कि यह ट्रेन बहुत ज्यादा लंबी दूरी के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन है।

 

पहला अंक हो Three (3)

3 अंक से शुरू होने वाली नंबर ट्रेनें आपको पूरे देश में नहीं मिलेंगी, क्योंकि ये नंबर कोलकाता सबअर्बन ट्रेन सिस्टम को अलॉट किया गया है। यानि कि 3 अंक से शुरु होने वाली वाली ट्रेनें कोलकाता शहर और उसके आसपास के इलाकों में रहने वालों को ही दिखाई देती हैं।

 

हिंद महासागर और प्रशांत महासागर आपस में मिलते जरुर है पर दिखते अलग हैं! नजारा है कमाल का

 

पहला अंक हो Four (4)

ट्रेन नंबर का पहला अंक अगर 4 हो तो भी जान लीजिए कि ये ट्रेनें पूरे देश के लिए नहीं बल्कि दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद या ऐसे ही किसी मेट्रो सिटी में रहने वालों को सफर कराती हैं। उदाहरण के लिए दिल्ली मेट्रो में ट्रेनों के नंबर (4NXPX) कुछ इस तरह के होते हैं।

 

पहला अंक हो Five (5)

5 अंक से शुरू होने वाली पैसेंजर ट्रेनें होती हैं, जिनमें हमेशा से यूज होने वाले प्रचलित कोचेस लगे होते हैं। इन ट्रेनों में पैसेंजर्स को कोई विशेष सुविधाएं नहीं मिलतीं।

 

ट्रेन का नंबर भले ही याद न रहता हो लेकिन उसका special मतलब हमेशा याद रहेगा,आइए जानें

 

बर्फ में जमे हुए बालों के साथ स्कूल पहुंचा ये गरीब मासूम, उसका दर्द देख लोगों ने लुटा दिए करोड़ों रुपए!

 

पहला अंक हो Six (6)

अगर किसी ट्रेन का नंबर 6 अंक से शुरू हो रहा है तो वह मेमो ट्रेन है जो कम दूरी वाले किन्हीं दो बड़े शहरों के बीच चलती हैं और ग्रामीण इलाकों से शहर आने वालों को भी सेवाएं देती है।

 

पहला अंक हो Seven (7)

7 अंक से शुरू होने वाली ट्रेनें बताती हैं कि वह DMU या Railcarसर्विस का हिस्सा हैं। इन ट्रेनों में आगे पीछे और बीच में डीजल या इलेक्ट्रिक वाले कई इंजन लगे होते हैं।

 

पहला अंक हो Eight (8)

ट्रेन का नंबर 8 अंक से शुरू हो रहा है तो जान लीजिए ये वो ट्रेन पूरी तरह से रिजर्वड सुपर फास्ट ट्रेन है, जिसका ठहराव बहुत ही कम स्टेशनों पर होता है।

 

अपने यहां सीवर के मेनहोल देख मुंह से निकलती है 'आह', पर इस देश के मेनहोल देखकर तो 'वाह वाह' कर उठेंगे

 

ट्रेन का नंबर भले ही याद न रहता हो लेकिन उसका special मतलब हमेशा याद रहेगा,आइए जानें

पहला अंक हो Nine (9)

9 नंबर मुंबई में चलने वाली सबर्बन ट्रेनों को दिया गया है। इनमें मुंबई और आसपास के लोग सफर करते हैं।

 

तो जनाब ट्रेनों के नंबर के बारे में यह सब जानने के बाद अब आप कोई भी ट्रेन देखकर आराम से जान जाएंगे कि वो ट्रेन किस टाइप की है और आपको इसमें सफर करना है या नहीं।

National News inextlive from India News Desk