(1) सच्िचदानंद गिरी
इन दिनों सच्चिदानंद गिरी को लेकर काफी बहस चल रही है। इलाहाबाद में महामंडलेश्वर बने सच्चिदानंद गिरी का असली नाम सचिन दत्ता है। जो शराब कारोबारी थे और नोएडा में वे बार और पब का बिजनेस करते थे। इसके अलावा उनका बालाजी कंस्ट्रक्शन नाम से एक रीयल इस्टेट का बिजनेस भी है। यही नहीं उनके पिता रातेंद्र दत्ता एसडीओ पद से रिटायर हो चुके हैं और उनका बिजनेस संभालते हैं। फिलहाल सच्चिदानंद पर पंजाब और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें धोखाधड़ी और जमीन हड़पने का मामला भी सामने आया है। ऐसे में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने उन पर नासिक कुंभ के पहले शाही स्नान में भाग लेने पर बैन लगा दिया है।

(2) राधे मां :-
पंजाब के मिडिल क्लॉस फेमिली से जन्मीं राधे मां भी कुछ साफ-सुथरी नहीं है। उनका असली नाम सुखविंदर है जबकि घर वाले प्यार से बब्बो कहते थे। परिजनों की मानें तो राधे मां को बचपन से ही पूजा-पाठ में दिलसच्पी थी। और उनके अंदर कुछ दैवीय शक्ितयां भी थीं। लेकिन धीरे-धीरे समय बीतता गया और जब वह शादी लायक हुईं तो घरवालों ने सरदार मोहन सिंह से उनका विवाह कर दिया। उस समय उनका वैवाहिक जीवन काफी नॉर्मल था लेकिन जब उनकी मुलाकात श्रीश्री 1008 महंत रामदीन दास से हुई तो उनकी जिंदगी में बदलाव आया। फिर समय बीतता गया और आज उनके हजारों भक्त बन गए। उनका दरबार सजने लगा और फिर नए खुलासे सामने आए। राधे मां के ऊपर मानिसक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगा है। जिसके चलते अखाड़ा परिषद ने उनके ऊपर भी शाही स्नान पर रोक लगा दी है।

(3) आसाराम :-
आसाराम से सभी लोग परिचित हैं। भक्तों को उनके ऊपर आंख बंद करके विश्वास करना मंहगा पड़ गया। जब एक लड़की के आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं पर रेप का आरोप लगाया। खुद को तथाकथित भगवान बताने वाले आसाराम आज जेल में हैं। सूरत की रहने वाली दो बहनों ने बाप और बेटे की काली करतूतों की ऐसी पोल खोली कि, आसाराम का मायाजाल तबाह हो गया। उनके आश्रम को तोड़ा गया और अंदर से कुछ आपत्तिजनक चीजें मिलीं। हालांकि रेप पीड़िता ने यह भी बताया था कि, वह अकेली ऐसी लड़की नहीं है, आश्रम में रहने वाली सभी लड़कियां आसाराम की हवस का शिकार बनी हैं। इन कारनामों ने एक बार फिर संत को कठघरे में ला खड़ा कर दिया और आस्था पर प्रश्न-चिन्ह लगा दिया।

(4) बाबा रामपाल :-
हरियाणा के रहने वाले यह रामपाल बाबा कितने दबंग हैं, इसका उदाहरण हम सभी देख चुके हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को कितनी मशक्कत करनी पड़ी, यह सभी जानते हैं। 2010 में एक कंपनी में जूनियर इंजीनियर की नौकरी करने वाले रामपाल को वहां से निकाल दिया गया और आज वह 100 करोड़ के डेरा का मालिक है। बाबा के पास ज्यादातर सभी लग्जरी गाड़ियां हैं। इसके अलावा राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली में इनकी अकूत प्रापर्टी है। फिलहाल बाबा जी पर 2006 में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ित की हत्या करवाने का आरोप लगा है। जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें अरेस्ट करने का आदेश दिया था।

Hindi News from India News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk