कई बार दिखाया गलत नक्शा
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने समाचारों में भारत का कथित तौर पर गलत नक्शा दिखाने के लिये एक इंटरनेशनल चैनल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सूत्रों ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अल जजीरा टीवी चैनल को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा है कि यह उसके संज्ञान में आया है कि उसने पिछले साल एक से अधिक बार अपने समाचार प्रसारणों में भारत का गलत नक्शा दिखाया, जिसमें देश के हिस्सों को सीमा से बाहर दिखाया गया.

चैनल ने तोड़े नियम
मंत्रालय ने चैनल से जवाब मांगा. सूत्र ने कहा,'यह हमारे संज्ञान आया है के मंत्रालय ने 2013 के दौरान चैनल द्वारा विभिन्न घटनाओं को लेकर दिखाये गये कुछ समाचारों में जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों को भारत से बाहर के क्षेत्र में दिखाया गया. मंत्रालय ने इस मामले को भारतीय सर्वेक्षण विभाग के साथ उठाया है'. इसके साथ ही सूत्र ने कहा,'भारतीय सर्वेक्षण विभाग की ओर से एक रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद चैनल को एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया'. केबल टीवी नेटवर्क नियम 1994 के तहत यह नियम है कि केबल सेवा में ऐसी किसी चीज का प्रसारण नहीं होना चाहिये, जिससे देश की अखंडता प्रभावित हो. सभी टीवी चैनलों को इन नियमों को पालन करना भी जरूरी है.  

Hindi News from India News Desk


National News inextlive from India News Desk