PATNA :इंटरनेशनल स्कूल के आईसीएसई विंग में रिजनल लेवल ड्रॉइंग एंड पेंटिंग काम्पटीशन, क्रिएटिव राइटिंग काम्पटीशन को अयोजन किया गया। इस इवेंट में बिहार झारखंड के छह जानों के कुल क्ख् टीम ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर आईसीएसई बोर्ड की पटना जोन की कोऑर्डिनेटर व इंटरनेशनल स्कूल की पि्रंसिपल एफ हसन ने किया। दीप प्रज्जवलन के बाद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत और नृत्य का आयोजन किया गया। इस मौके पर जजेज के रूप में पटना आर्ट कालेज की मंजरी इलाही व पूर्णिमा रॉय और इंटरनेशनल स्कूल के सीबीएसई विंग के इंगलिश के फैकेल्टी चंदेश्वर सिंह मौजूद थे।

पटना से एक और झारखंड से तीन विनर

क्रिएटिव रइटिंग जूनियर विंग में पटना जोन ने बाजी मारी। डॉन बॉसको एकेडमी के अपूर्व राघव इसमें विनर रहे वहीं देवघर जोन के शिवम कृष्णा रनरअप रहे। वहीं सीनियर विंग में धनबाद जोन की सलोनी कुमारी विनर रही और देवघर जोन की श्रेया रनर अप रहीं। वहीं ड्राइंग और पेंटिंग में जूनियर विंग में रांची जोन की सोहम घोष विनर रही और सीनिय विंग में धनबाद जोन के आयूष जैन विनर रहे।