RANCHI: सेंट जेवियर्स कॉलेज में इन्वायरमेंट एंड इकोलॉजी पर तीन दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार ख्7 मार्च से शुरू हो रहा है। कॉलेज के बॉटनी डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित इस सेमिनार में देश भर से पर्यावरण में रूचि रखने वाले करीब भ्00 स्टूडेंट्स अपना प्रेजेंटेशन देंगे। वहीं, क्7 मुख्य लेक्चरर शामिल होंगे, जो भारत सहित कुवैत, जर्मनी जैसे देशों से सेमिनार में शामिल होने के लिए रांची आ रहे हैं। यह जानकारी सेमिनार के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ अजय श्रीवास्तव व कन्वेनर डॉ मधुलिका सिंह ने दी। डॉ अजय ने बताया कि विश्व पर्यावरण में तेजी से हो रहे बदलाव और इसका असर देश के पर्यावरण पर दिखने लगा है। ऐसे में सेमिनार में इसका समाधान तलाशने की कोशिश होगी।

इन मुद्दों पर होगी बहस

सेमिनार में खाद्य सुरक्षा, सूक्ष्म विज्ञान, जैव परिष्करण, प्रदूषण और उसका रोकथाम, प्रभाव का मूल्यांकन, ग्रीन कैमेस्ट्री, पर्यावरण भूगोल, पर्यावरण बचाव में एनजीओ की भूमिका इत्यादि पर बहस होगी।

राज्यपाल होंगी चीफ गेस्ट

सेमिनार में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगी और स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगी। वहीं रांची यूनिवर्सिटी के वीसी आरके पांडेय भी मौजूद रहेंगे।