अमरीकी अधिकारियों के अनुसार कुल 23 लोगों पर निषेधित सिगरेट और नकली समान बेचने के अलावा मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप लगाया गया है।

जब्त किए गए सामान चीन में बने थे जिनकी कीमत करोड़ों डॉलर में आंकी जा रही है। तस्करी के लिए न्यू जर्सी के एक बंदरगाह का उपयोग किया जाता था।

फोन टैपिंग

अधिकारियों का कहना है कि खुफिया पुलिस ने तस्करों के फोन टैप करके इस ‘षडयंत्र’ का पता लगाया। अमरीकी अधिकारी जेम्स डिंकिन्स ने कहा, “अगर ये पकड़े नहीं जाते तो करीब 20 करोड़ डॉलर के गैरकानूनी उत्पाद हमारे देश में तस्करी कर ला दिए जाते.”

उन्होंने कहा, “ये बड़ा जांच अभियान तस्करों के लिए एक चेतावनी है। जांच में हमें तस्करी के सीधे सूत्र चीन से जुड़े मिले हैं, जो नकली सामान बनाने का गढ़ है.” पोर्ट नेवार्क-एलिजाबेथ टर्मिनल में जब्त की गई चीज़ों में कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के उत्पाद शामिल हैं।

खबरें है कि तस्करों ने ताईवान से 50 किलो अवैध मादक पदार्थ मेथमफेटामाइन की तस्करी करने की भी कोशिश की थी। इस अभियान में पकड़े गए दो प्रमुख तस्कर हुई शेंग-शेन और हुआन लिंग-चैंग को उम्र कैद की सज़ा दी जा सकती है।

International News inextlive from World News Desk