AGRA (1 July): उत्तर प्रदेश ने देश को नौ प्रधानमंत्री दिए हैं। इसी तरह वैश्य समाज ने देश दुनिया को बहुत कुछ दिया है। वैश्य समाज केवल दानदाता नहीं है, शिक्षा, चिकित्सा, उद्योग सहित हर क्षेत्र में वैश्य समाज ने श्रेष्ठता का परिचय दिया है। यह वैश्य समाज बड़ी सोच रखते हुए पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है। इस महासम्मेलन में वैश्य समाज केवल खुद को नहीं बल्कि सभी को आगे ले जाने पर विचार करेगा और देश की तरक्की में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये बातें राज्यपाल रामनाइक ने शुक्रवार को होटल जेपी पैलेस में आयोजित वैश्य महासम्मेलन की कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहीं।

हमें 'बेस्ट इज वैश्य' का नारा सार्थक बनाना है

इंटरनेशनल वैश्य फैडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व सांसद रामदास अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन दुनिया के हर वैश्य को लोकली और ग्लोबली विकसित करने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के उस वाक्य 'बेस्ट इज वैश्य' को सार्थक बनाना है। उन्होंने कहा वैश्य समाज डोनेटर है और डिवोटेड भी। सेना में भी पर्याप्त संख्या रही है। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक ढांचे को वैश्य समाज मजबूती प्रदान करता है।

सैकड़ों स्थानीय लोग भी पहुंचे

कार्यक्रम के अवसर पर सुरेश अग्रवाल, संदीप गोयल, मुकेश नेचुरल, सचिन गोयल, डॉ। मंजू गुप्ता, प्रतिभा जिदंल, भगवानदास बंसल, सुशील गोयल, डॉ। वीरेंद्र गुप्ता, अजय अग्रवाल, खेमचंद गोयल, राहुल गुप्ता, निखिल गर्ग, लडडू भाई, बबली जैन, बीना अग्रवाल, पूनम मित्तल आदि ने मौजूद रहे और व्यवस्थाओं को संभाला।

800 प्रतिनिधियों ने लिया भाग

दो दिवसीय महासम्मेलन में नौ देश और 22 प्रदेशों से 800 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इससे पूर्व अतिथियों ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर बैठक का औपचारिक शुभारंभ किया। कार्यक्रम का उत्साह देखते ही बना। समाज की एकजुटता पर भी जोर दिया गया।

नवीन जैन 'वैश्य रत्न' की उपाधि से सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस होटल में बैठक हुई। बैठक में पूर्व डिप्टी मेयर नवीन जैन को 'वैश्य रत्न' की उपाधि से सम्मानित किया गया। संस्थाध्यक्ष रामदास अग्रवाल ने नवीन जैन को पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र देकर उपाधि प्रदान की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री डॉ। रामशंकर कठेरिया, बाबूराम गुप्ता, रामप्रकट गुप्ता, जेपी मोदी आदि मौजूद रहे।

ये भी किए गए सम्मानित

वैश्य समाज की 126 घंटे लगातार कथक नृत्य करके गिनीज बुक में स्थान बनाने वाली बनारस की सोनी चौरसिया को एक लाख रुपये का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया। वहीं हरियाणा प्रदेश की रहने वाली पलक गोयल ने सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 12 में टॉप और देश में सेकंड स्थान बनाने पर सम्मानित किया गया।

इन्हें मिला वैश्य रत्‍‌न सम्मान

राज्यपाल ने समाजसेवी इंजीनियर सुबोध चंद्र गर्ग, तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेशचंद्र गर्ग, बृजमोहन बंसल, गो सेवक डीडी सिंघल, संजीव कुमार अग्रवाल को पगड़ी, माला व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।