-शहर भर में विभिन्न संस्थानों में योग दिवस का आयोजन

LUCKNOW:

रमाबाई अंबेडकर मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी और गवर्नर राम नाईक के साथ जब भ्0 हजार से अधिक लोगों योग कर रहे थे उसी दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्क, स्कूलों, विभिन्न ऑफिसेज और संस्थानों में योग शिविरों का आयोजन किया गया। केजीएमयू के 800 डॉक्टर कर्मचारी रमाबाई अंबेडकर मैदान में योग किया। साथ ही शेष बचे लोगों ने डॉ। वाणी गुप्ता के निर्देशन में संस्थान में भी योगा किया। वहीं गोमती नगर स्थित डॉ। राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस और डॉ। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी योग शिविर आयोजित किया गया। गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी में योग इंस्ट्रक्टर नेहा पाल ने सभी डायरेक्टर्स, डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ को योग आसन कराए। उधर, सीएसआईआर-सीडीआरआई में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सर्जन डॉ। दीनानाथ पटेल ने वैज्ञानिकों और अन्य स्टाफ को योग कराया। एनबीआरआई में बारिश के बावजूद सेंट्रल लॉन में लोगों ने निदेशक प्रो। एसके बारिक व अन्य वैज्ञानिकों के साथ मिलकर योग किया। इसके अलावा गीता परिवार की ओर से बच्चों के लिए योग दिवस का आयोजन किया गया। अवध कालिजिएट और क्रिएटिव, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ यूनिवर्सिटी के एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती यूनिवर्सिटी, जवाहर भवन सहित अन्य जगहों पर योग दिवस का आयोजन किया गया।

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में भी योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ। मोहम्मद तनवीर खान के नेतृत्व में म्0 से अधिक लोगों ने योग किया।