फोटो 18 पीकेआर 3

--अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, छह बाइक बरामद

--मास्टरमाइंड उदूल हुसैन गिरफ्तार, पाकुड़, साहिबगंज व दुमका से टपाते थे बाइक

पाकुड़ : पाकुड़ पुलिस ने सोमवार को एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस कप्तान अजय ¨लडा द्वारा गठित पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल के सुती थाना क्षेत्र के बाउरीकुनी व एलिजाबेथ गांव में छापामारी कर चोरी की छह बाइक बरामद की। चार बदमाश भी पकड़े गए जिसमें गिरोह का मास्टरमाइंड उदूल हुसैन भी शामिल है। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य नगर, महेशपुर, साहिबगंज व दुमका थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की कई घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस इस गिरोह की काफी दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस कप्तान अजय ¨लडा ने पत्रकारों को बताया कि पश्चिम बंगाल का यह गिरोह पाकुड़ व अन्य जिलों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के सुती थाना क्षेत्र के बाउरीकुनी गांव निवासी व गिरोह के मास्टरमाइंड उदूल हुसैन, रुबेल शेख, रहीम शेख व शमशेरगंज थाना क्षेत्र के एलिजाबेथ गांव निवासी असीकुल आलम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि असीकुल आलम के यहां से दो बाइक, रुवेल शेख, उदुल हुसैन व रहीम शेख के घर से एक-एक बाइक बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि उदूल हुसैन गिरोह का मास्टरमाइंड है। गिरोह के सदस्यों ने पाकुड़ नगर थाना से दो, महेशपुर थाना से एक, साहिबगंज जिले से दो तथा दुमका जिले से एक बाइक की चोरी की है। पुलिस कप्तान ने बताया कि चोरी की सभी बाइक असीकुल शेख के यहां जमा होती थी। असीकुल पार्टस की हेराफेरी कर बाइक को बेचता था। पुलिस टीम में शामिल पुलिस निरीक्षक अजीत कुजूर, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी लव कुमार, सअनि अनंत कुमार शर्मा, ठाकुरदास मरांडी, लालमोहन खडि़या सहित सशस्त्र बल को पुरस्कृत किया जाएगा।

---