-मारवाड़ी कॉलेज के विवेकानंद ऑडिटोरियम में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा प्रोग्राम

-28 फरवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का है मौका

-रांची यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए बेहतर अवसर

RANCHI: रांची यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स का गांधी फेलोशिप के लिए चार मार्च को इंटरव्यू लिया जाएगा। यह इंटरव्यू पिरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा मारवाड़ी कॉलेज(ब्वॉयज सेक्शन) के विवेकानंद ऑडिटोरियम में सुबह 9.30 बजे से लिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 फरवरी तक होगा। इस संबंध में मारवाड़ी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

क्या हैं शर्ते

कोई भी मेल-फिमेल कैंडीडेट अप्लाई कर सकता है। बशर्ते उसकी उम्र 26 साल से कम होनी चाहिए। वहीं, कैंडीडेट जुलाई 2017 तक ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री पूरा कर चुका हो या करने वाला हो।

ऐसे कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

कैंडिडेट्स को पार्टिसिपेट करने के लिए www.gandhifellowship.org वेबसाइट पर जाकर अप्लाइ नॉव बटन के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद लॉगइन आइडी व पासवर्ड कैंडीडेट के इमेल पर आएग। फिर उससे फॉर्म अप्लाई किया जाएगा।

क्या होंगे फायदे

गांधी फेलोशिप के तहत कैंडीडेट को क्ब् हजार रुपए हर महीने स्टाइपेंड, फोन अलॉयंस म्00 रुपए हर महीने, रेंट फ्री, ट्रेवल अलॉयंस आदि का फायदा मिलेगा।