स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर
फोन के स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें तो डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन एक्वा वी 5 एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर रन करता है। फोन को पावर दे रहा है 1GHz सिंगल कोर स्प्रेडट्रम SC7715A प्रोसेसर। फोन पर 256MB की रैम मिलेगी। इस एक्वा वी 5 पर आपको मिलेगी 3.5 इंच (320x480 पिकसल्स) की स्क्रीन। इसका डिस्प्ले HVGA TFT के साथ दिया गया है।

ऐसी है बैट्री
इसकी लंबाई 115.9x62x11.8mm और वजन 100 ग्राम बताया गया है। अब इसकी स्टोरेज क्षमता पर गौर करें तो इसपर आपको मिलेगा 512 MB का  इंटरनल स्टोरेज। इसको आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 GB तक बढ़ा भी सकते हैं। इन खासियतों के साथ ही इसपर आपको 1100 mAh बैट्री मिलेगी, जो आपके फोन को 200 घंटे तक स्टैंडबाई पर रख सकती है।  

कैमरे पर एक नजर
फोन पर फ्लैश के साथ 2MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ सेल्फी लेने के लिए इसपर दिया गया है 0.3MP का फ्रंट कैमरा भी। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए फोन आपको ऑफर कर रहा है GPRS/EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ की सुविधा।

एक नजर यहां भी

Model

Intex Aqua V5  3G

Sim

Dual SIM

Display

3.5-inch (320x480 pixels) HVGA TFT display

Memory

256MB RAM, 512MB internal memory

Connectivity

3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Micro-USB and Bluetooth

Camera

2MP AF Rear Camera with Flash, 0.3MP Front Camera

OS

Android 4.4.2 KitKat

CPU

1GHz single-core Spreadtrum SC7715A processor

GPU

-

Battery

1100mAh

Price

2,825 rs.

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk