इंटेक्स का लो प्राइस स्मार्टफोन

इंटेक्स ने अपनी स्मार्टफोन रेंज में Cloud M5 II के रूप में एक और स्मार्टफोन शामिल कर लिया है जो फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 4799 रुपये में अवेलेबल है. अगर इस डिवाइस की तकनीकी खूबियों को देखा जाए तो यह फोन आपको 5 इंच की 854x480p रेजुलेशन वाली स्क्रीन देता है. इसके अलावा इस डिवाइस पर एंड्रॉयड किटकैट का 4.4.2 वर्जन है जो कि एक अपडेटेड ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर है. हालांकि इस प्राइस रेंज से थोड़ा ऊपर उठने पर आपके पास मोटो ई जैसा विकल्प भी है जो लॉलीपॉप ओएस देता है.

तेज है प्रोसेसिंग स्पीड

इस प्राइस रेंज में अवेलेबल फोन्स के कंपेरिजन में इस फोन की टास्क प्रोसेसिंग स्पीड काफी खुश कर सकती है. प्रोसेसर 1.2GHz का है जो 1 जीबी की रैम से लैस है. इस कॉनफिगरेशन के साथ यह डिवाइस अच्छी स्पीड देगी. अगर कैमरे की बात करें तो रियर कैमरा 5MP का है तो फ्रंट कैमरा 1.3MP का है जिससे अच्छी सेल्फी क्लिक की जा सकती है. कंपनी ने 16जीबी की इंटरनल मेमारी दी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

बैटरी भी हैं बढ़िया

अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात की जाए तो आपको 2,000mAh की बैटरी मिलेगी जो लंबा स्टेंडबाई टाइम देने के लिए बनी है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यह स्मार्टफोन 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई 4.0, जीपीएस और एफएम रेडियो से लैस है. इसके साथ ही इस फोन में आपको क्लीन मास्टर, आस्क मी और ओएलएक्स जैसी एप्स प्री इंस्टाल्ड मिलेंगीं.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk