-मेडिकल में एडमिशन के लिए एनईटी-2 में 16 हजार हुए शामिल

-सिटी के 24 सेंटर्स पर आयोजित हुई राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा

VARANASI

मेडिकल में प्रवेश के लिए रविवार को सीबीएसई की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट एनईटी-ख् का आयोजन किया गया। एनईटी-ख् के लिए शहर में ख्ब् एग्जाम सेंटर बनाए गए थे, जिसमें करीब क्म् हजार कैंडीडेट्स ने भाग लिया। इस बार नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-ख्) में नकल रोकने के लिए खास प्रबंध किया गया था। परीक्षा आयोजकों ने दावा किया कि एग्जाम शांति से संपन्न हुआ। एग्जाम शुबह 9.फ्0 बजे से शुरू होकर एक बजे तक चला। सेंटर में दाखिले के लिए सिर्फ एडमिट कार्ड, दूसरा पोस्ट कार्ड साइज फोटो व तीसरा पासपोर्ट साइज फोटो ले जाने की ही अनुमति थी। सभी अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया था कि वे आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर आएं। साथ ही उनको जूता पहनने की भी मनाही थी।