-सास-बहू की हत्या के छह दिन बीतने के बाद भी हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

-मृत कल्पना के मायके वालों ने घटना की चल रही जांच पर उठाये सवाल

VARANASI

महमूरगंज के गिरी नगर कॉलोनी में सास-बहू की हुई हत्या के छह दिन बीतने के बाद भी हत्यारों की अब तक गिरफ्तारी न होने से कल्पना के मायके वाले आहत हैं। वे अब पुलिस की जांच पर ही सवाल उठाने लगे हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस पहले जिस दिशा में जांच कर रही थी उससे हटकर उसने जांच की दिशा बदल दी है। इससे वे परेशान हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कहीं किसी को बचाने में तो नहीं लगी है? इसलिए वे अब उच्च अधिकारियों से मिलकर जांच दूसरे अधिकारी से कराने की मांग की तैयारी में हैं।

तो SSP ने क्यों किया था दावा?

भेलूपुर थाना क्षेत्र के गिरी नगर कॉलोनी में शनिवार को रात कल्पना और उसकी सास अन्नपूर्णा की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी नितिन तिवारी ने दावा किया था कि आरोपी नजदीकी हैं और जल्द पुलिस खुलासा कर देगी। छह दिन बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी। साथ ही जांच दूसरी तरफ जाने से मायके वाले अवाक हैं। परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ने पहले कहा कि कल्पना का मोबाइल नहीं मिल रहा है, फिर अचानक मिल गया। आरोपी अकेले नहीं था उसके साथ कोई और था। उसके साथी तक पुलिस पहुंच गई है। कल्पना, सास अन्नपूर्णा और पति अवनीश के कॉल डिटेल में कई क्लू सामने आए हैं तो पुलिस को अब किस बात का इंतजार है। मायके वालों ने बताया कि उच्च अधिकारियों से मिलकर सारे मामले से अवगत कराया जाएगा।