क्या है स्पिलिट स्क्रीन

अगर आप माइक्रोसॉफ्ट सरफेस यूज करते हैं तो आप इस टेब की स्प्िलिट स्क्रीन फीचर से भी अवेयर होंगे. इस फीचर को यूज करके टेब यूजर्स एक बार में दो एप्स को यूज कर सकते हैं.

आईपेड ला सकता है स्पिलिट स्क्रीन

एप्पल ने अभी तक अपने आईपेड की स्क्रीन में स्पिलिट स्क्रीन फीचर को इंट्रोड्यूस नही किया है. कंपनी का मानना है कि स्पिलिट स्क्रील डिवाइस को कॉम्पलेक्स बना देती है. गौरतलब है कि एप्पल अपनी डिवायसेज को सिंपल और इंन्नोवेटिव बनाने पर जोर देती है. लेकिन मार्केट प्रेशर को देखते हुए यह एप्पल भी अपने ओएस के नए वर्जन में इस फीचर को ला सकती है.

Hindi news from Technology news desk, inextlive

Technology News inextlive from Technology News Desk