इन लीक्स को लेकर सभी इसीलिए एक्साइटेड हैं क्योंकि पहले लीक हुई फ्रेम की इमेज को देखकर उम्मीद की जा रही है कि आने वाली आईफोन 6 पहले से चौड़ा होगा.

ये इमेजेस 'सोनी डिकसन' और 'मोर्नरे886' नाम के ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट की हैं. डिकसन इससे पहले आईपैड मिनी और आईपैड एयर जैसे एप्पल के कई गैजट्स की इमेजेस लीक कर चुके हैं, जो बाद में सही साबित हो चुकी हैं.

iphone 6 images leak

अगर इन लीक हुई इमेजेस को सही माना जाए तो 'आईफोन 6' का डिजाइन काफी कुछ आईपैड एयर जैसा हो सकता है. यह दूसरे मॉडल्स के कंपैरिजन में काफी ज्यादा पतला होगा. हालांकि, इसकी डिजाइन लैंग्वेज, हार्डवेयर बटन्स और पोर्ट्स पहले वाली जगहों पर ही दिख रहे हैं.

सुनने में आया है कि एप्पल ने स्क्रीन के आसपास से बेजल हटा दिए हैं. इन इमेजेस में भी एज-टु-एज डिस्प्ले ही दिखाई दे रहा है.

iphone 6 images leak

कहा जा रहा है कि एप्पल दो आईफोन मॉडल्स पर काम कर रहा है. इनमें से एक की डिस्प्ले स्क्रीन 4.7 इंच की है और दूसरे की 5.5 इंच. इन फोन्स के साथ एप्पल पहली बार फैबलेट भी मार्केट में लान्च करने की सोच रहा है, जिसका सीधा कॉम्पटीशन सैमसंग से होगा.

इस नए फोन में हेल्थ-सेंटर्ड एप्स, 13 मेगापिक्सल कैमरा, सोलर चार्जिंग, स्क्रैच रेजिस्टेंट सफायर स्क्रीन और फास्ट वाई-फाई के होने की बात भी कही जा रही है.

Technology News inextlive from Technology News Desk