खिलाड़ियों ने किया कानपुर में सैर सपाटा
मंगलवार को गुजरात लायंस के खिलाड़ी बिना सिक्योरिटी सैर सपाटा करते नजर आए। मंबई से ताल्लुक रखने वाले धवल कुलकर्णी जहां परमट में बाबा आनंदेश्वर के दर्शन करने पहुंचे तो वहीं ड्वेन स्मिथ और बासिल थंपी जेड स्क्वायर में शॉपिंग करने पहुंच गए। हैरत की बात ये थी कि इन खिलाडिय़ों के साथ सिक्योरिटी पूरी तरह नदारद थी। जब पुलिस महकमे में इसकी खबर पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया। एक सीओ ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह चूक इसलिए हुई, क्योंकि खिलाडिय़ों ने या होटल मैनेजमेंट ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। बहरहाल सभी खिलाड़ी सही सलामत वापस होटल लौट आए।
ipl 10: गुजरात लायंस के धवल कुलकर्णी बिना सिक्योरिटी पहुंचे कानपुर के इस फेमस मंदिर

बुर्के में कानपुर पहुंची इरफान पठान की बेगम, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें

फैंस के साथ खिंचवाई सेल्फी
धवल कुलकर्णी सुबह 11 बजे अचानक परमट पहुंच गए। उस समय वहां पहले से ही भक्तों की भारी भीड जमा थी, लेकिन मंदिर के पुजारी संजय ने धवल को अलग से विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान वहां मौजूद भक्तों ने भी कुलकर्णी के साथ आटोग्र्राफ व सेल्फी देने की सिफारिश करने लगे तो उन्होंने किसी को निराश नहीं किया और जमकर फोटो खिंचवाई। दूसरी तरफ कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन स्मिथ और बासिल थंपी नवीन मार्केट स्थित एक ब्रांडेड जूते-चप्पल के शोरूम पहुंचे। इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी जेड स्क्वायर भी गए। जब ये वापस लौटे तो इनके हाथों में खरीदे गए सामान साफ नजर आ रहे थे।

क्रेजी क्रिकेट रिकॉर्ड: किसी ने फेंकी सबसे तेज गेंद तो कहीं कोई टीम फॉलोऑन देकर हारी तीन तीन बार

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk