ipl 10 : सुपरमैन की तरह कैच लेने वाले मनन वोहरा नहीं है पार्टी एनिमल

सुपरमैन फील्डिंग करके छाए

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी मनन वोहरा के लिए यह आईपीएल कुछ खास रहा है। कुछ दिनों पहले अपनी 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर तारीफें बटोर रहे मनन अब फील्डिंग के लिए जाने जा रहे हैं। मनन ने हैदराबाद के खिलाफ बाउंड्री रोप पर उड़कर छक्का जाने से रोक दिया।

ipl 10 : सुपरमैन की तरह कैच लेने वाले मनन वोहरा नहीं है पार्टी एनिमल

पंजाब का है यह खिलाड़ी

मनन वोहरा चंडीगढ़ से हैं। वह पंजाब के लिए अंडर-16, अंडर-19 और अंडर-22 खेल चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में वह किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं। मनन अपनी शानदार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं।

ipl 10 : सुपरमैन की तरह कैच लेने वाले मनन वोहरा नहीं है पार्टी एनिमल

सात साल की उम्र में सीखा क्रिकेट

मनन ने सात साल की उम्र से ही क्रिकेट सीखना शुरु कर दिया था। पहले उन्होंने कुछ लोकल टूर्नामेंट खेले जिसमें अच्छा प्रदर्शन कर वह इंटर-डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेलने लगे। मनन की बैटिंग देख हरियाणा की टीम ने उन्हें अपने साथ मिलाने की सोची लेकिन मनन ने अपने कोच योगराज सिंह की सलाह मानते हुए इस कांट्रैक्ट को खारिज कर दिया।

ipl 10 : सुपरमैन की तरह कैच लेने वाले मनन वोहरा नहीं है पार्टी एनिमल

आईपीएल में कमा चुके हैं अपना नाम

इसके बाद मनन ने पंजाब की तरफ से खेलना शुरु कर दिया। युवराज के पिता योगराज से उन्होंने कोचिंग ली। धीरे-धीरे मनन की क्रिकेटिंग स्िकल्स में निखार आता गया और उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल कर लिया गया। मनन वोहरा पिछले 4 साल से आईपीएल में खेल रहे हैं और कई मैचों में टीम को जीत दिलाई है।

ipl 10 : सुपरमैन की तरह कैच लेने वाले मनन वोहरा नहीं है पार्टी एनिमल

पार्टी एनिमल नहीं हैं मनन

मनन को पार्टी करना और घूमना-फिरना ज्यादा पसंद नहीं है। वह जब ट्रैवलिंग या प्रैक्टिस नहीं करते हैं, तो उस समय घर पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं। मनन को परिवार के साथ समय बिताना अच्छा लगता है। वह रात को 9 बजे तक घर आ जाते हैं। वह पार्टी एनिमल नहीं हैं।

ipl 10 : सुपरमैन की तरह कैच लेने वाले मनन वोहरा नहीं है पार्टी एनिमल

विराट कोहली हैं फेवरेट

भारतीय कप्तान विराट कोहली का खेल मनन को काफी पसंद आता है। वह उनके फेवरेट खिलाड़ी हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा भी उनके पसंदीदा खिलाड़ियों में एक हैं।

ipl 10 : सुपरमैन की तरह कैच लेने वाले मनन वोहरा नहीं है पार्टी एनिमल

सचिन को देखकर क्रिकेट सीखा

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से इंस्पायर्ड होकर मनन ने क्रिकेट खेलना शुरु किया। वह उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। मनन की मानें तो, सचिन से मिलने के बाद आप सिर्फ क्रिकेट के गुर ही नहीं बल्िक जिंदगी जीना भी सीख जाते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk