'हारकर जीतने वाले को बाजीगर करते हैं। ’ बॉलीवुड फिल्म 'बाजीगर’ का यह डायलॉग तो आपने सुना ही होगा।  आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम गुजरात लायंस पर अब यह डायलॉग बिल्कुल फिट बैठ रहा है।  दरअसल, गुजरात लायंस 12 मैचों में से 8 मैच गंवाकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और अब उसे अपने दूसरे होमग्र्राउंड यानी कानपुर के ग्रीनपार्क में आखिरी दो मैच खेलने हैं।  इन दो मैचों में वो दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला करेगी, जिनके लिए प्लेऑफ की रेस में खुद को बनाए रखने को हर मैच जीतना जरूरी है।  इस लिहाज से गुजरात लायंस खुद भले ही प्लेऑफ में न पहुंच पाए, लेकिन वो इन दो टीमों का खेल जरूर बिगाड़ सकता है।  

डेयर दिखा पाएगी दिल्ली
आईपीएल-10 की प्वॉइंट्स टैली पर नजर डालें तो इस बात की साफ पुष्टि होती है कि कानपुर में होने वाले ये दोनों मैच गुजरात के लिए भले ही कोई खास अहमियत नहीं रखते हों, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का इस सीजन में ये भविष्य तय करने वाले हैं।  दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम 11 मैचों में 7 मैच गंवा चुकी है और उसके सिर्फ 8 प्वॉइंट्स हैं।  प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे अगले तीनों मैच जीतने जरूरी हैं और उसका अगला मुकाबला कानपुर में गुजरात लायंस से ही है।  खुद को रेस में बनाए रखने के लिए ये तीनों मैच जीतने के साथ-साथ दिल्ली को पंजाब और हैदराबाद की हार की भी दुआ करनी होगी।  वैसे दिल्ली पहले मैच में गुजरात लायंस को हरा चुकी है और उसे उम्मीद होगी कि दूसरे मैच में भी वो गुजरात पर खुद को इक्कीस साबित कर पाएगी।  

सनराइजर्स की उम्मीदें भी टिकीं
इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी अगले दोनों मैच बेहद अहम हैं और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हर हाल में इन्हें जीतना होगा।  सनराइजर्स की टीम 12 मैचों में 5 जीत और एक मैच के बारिश से अफेक्टेड होने के कारण 13 प्वॉइंट्स लेकर फिलहाल चौथे पायदान पर है।  अगर वो ये दोनों मैच जीतने में सफल होती है तो उसके 17 प्वॉइंट्स हो जाोंगे और प्लेऑफ में जगह मिल जाएगी।  हालांकि एक भई मैच गंवाने पर उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ सकता है।  ऐसे में गुजरात लायंस के खिलाफ 13 मई को होने वाला मैच उसके लिए करो या मरो का हो सकता है।  

दिलचस्प है प्लेऑफ की रेस
आईपीएल-10 में प्लेऑफ की रेस क्लाइमेक्स के साथ-साथ दिलचस्प होती जा रही है।  11 मैचों में 18 प्वॉइंट्स लेकर मुंबई इंडियंस टॉप पर रहते हुए पहले ही नॉकआउट में प्रवेश कर चुका है, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने 12-12 मैचों में 16-16 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है।  अब प्लेऑफ में सिर्फ एक जगह खाली है, जिसके लिए तीन टीमें दावेदारी कर रही हैं।  इनमें सनराइजर्स हैदराबाद सबसे आगे है, जबकि किंग्स इलेवेन पंजाब (11 मैचों में 10 प्वॉइंट्स) उसकी सबसे तगड़ी कांप्टीटर बनी हुई है।  वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की भी उम्मीदें अभी कायम हैं, लेकिन एक मैच हारते ही वो बाहर हो जाएगी।  

कानपुर में दहाड़े हैं लायंस
गुजरात को बाजीगर इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि कानपुर के ग्र्रीनपार्क में उसका रिकॉर्ड शानदार रहा है।  बीते सीजन में उसने यहां खेले गए दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह बनाई थी।  उसने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को, जबकि दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस को मात दी थी।  गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना के लिए कानपुर उनके दूसरे घर जैसा है, जहां उनका प्रदर्शन हमेशा से बेहतर रहा है।  ऐसे में उम्मीद है कि रैना की अगुवाई में गुजरात लायंस कानपुर में बड़े उलटफेर करने का इरादा लेकर उतरेगी। 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk