गुजरात ने जीता मैच

कप्तान सुरेश रैना 84 की शानदार अर्धशतकीय पारी और रवींद्र जडेजा नाबाद 19 के साथ छठे विकेट के लिए हुई 58 रन की साझेदारी के चलते गुजरात ने शुक्रवार को कोलकाता को 4 विकेट से हराकर टी 20 का सीजन 10 में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में कई नए रिकार्ड बने। मैच में बल्लेबाज सुनील नरेन ने अपनी तूफानी पारी से श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस रिकॉर्ड के आगे क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली जैसा कोई भी स्टार बल्लेबाज भी सुनील के आगे नहीं टिकता है।

सुनील ने खेली तूफानी पारी

गुजरात के खिलाफ कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने ओपनिंग के लिए अपने जोड़ीदार के तौर पर सुनील नरेन को चुना। सुनील ने गंभीर को निराश नहीं किया। उन्होंने अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज करने में देर नहीं लगाई। नरेन 17 गेंदों में  9 चौके तथा 1 छक्के की मदद से 42 रन का पारी खेली। नरेन ने अपनी पारी में सभी रन बाउंड्री से बनाए। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा टी 20 में सिर्फ बाउंड्री से बनाया जाने वाले सर्वोच्च स्कोर है। नरेन ने अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया। यानी उनके बल्ले से कुल 10 स्कोरिंग शॉट निकले जिस पर उन्होंने रन बनाए। इन 42 रनों के साथ नरेन टी 20 में बिना रन दौड़े सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk